Header Ads

डीयू छात्र संघ चुनाव में बक्सर के हर्षवर्धन बने जाकिर हुसैन कॉलेज अध्यक्ष ..

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का समर्थन प्राप्त हुआ और महज चार मतों से उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को हरा कर यह सफलता प्राप्त की.  हर्षवर्धन ने दसवीं तक की पढ़ाई नगर के वूड्स्टाक स्कूल तथा बाद में पटना के लोयला स्कूल इंटरमीडियट से की.

- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार थे हर्षवर्धन
- साथियों तथा सहपाठियों समेत शुभचिंतकों ने भी जताई खुशी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत हो रहे छात्र संघ चुनाव में सदर प्रखंड के अहिरौली के निवासी धर्मेन्द्र नारायण उपाध्याय के पुत्र हर्षवर्धन ने परचम लहराया है।ल. इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन काॅलेज से अध्यक्ष पद की दावेदारी की थी. जिसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का समर्थन प्राप्त हुआ और महज चार मतों से उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को हरा कर यह सफलता प्राप्त की.  हर्षवर्धन ने दसवीं तक की पढ़ाई नगर के वूड्स्टाक स्कूल तथा बाद में पटना के लोयला स्कूल इंटरमीडियट से की. 2017 में वह का छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय में कला स्नातक के विद्यार्थी बने.

साथियों के अनुसार शुरूआती दौर से ही हर्षवर्धन भाषण तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में रूचि रखते थे. उसके मित्र व इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्र अंकित द्विवेदी ने बताया कि बिहार इंटरमीडियट के परिणाम में गड़बड़ी के बाद उपजे आक्रोश के दौरान बक्सर में हुए आंदोलन में उन्होंने ने भी हिस्सा लिया था. हर्षवर्धन हमेशा अपने को एक गर्वित बिहारी के रूप में बताते रहे हैं. उन्होंने अपनी जीत को बिहार व पूर्वाचल की भूमि को समर्पित किया. हर्षवर्धन ने  बताया कि, मैं अपने कर्तव्यों व छात्रहितों के लिए संकल्पित हूँ. 

बक्सर के बेटे की इस जीत पर इस जीत पर छात्रशक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी, शुभम जायसवाल, नारद सेवा संस्थान के संयोजक मंटू कुमार बबुआ जी, प्रभाकर मिश्र, पवन उपाध्याय व उनके स्कूली मित्र अविनाश, अमित, गोविंद, धीरज, ध्रुव, बिपुल तथा नवनीत समेत सभी मित्रों व शुभचिंतकों ने बधाई दी है.














No comments