Header Ads

जूडो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित बेटियों को बालिका शौर्य सम्मान ..



- बिहार बालिका शौर्य सम्मान 2019 से किया गया सम्मानित.
- इसी माह जूडो कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पाया था गोल्ड.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर के दो बालिका जूडो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाकर जिले का मान बढ़ाया है. दोनों खिलाड़ियों को मनोचिकित्सक डॉ. कन्हैया मिश्र और रजनीकांत फाउंडेशन के द्वारा बिहार बालिका शौर्य सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया.

इस बाबत जानकारी देते हुए डॉ. मिश्र ने बताया कि, जिले के निवासी यह दोनों बच्चियां आकांक्षा कुमारी और तान्या सिंह इस माह राज्य स्तर पर आयोजित जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल की विजेता रही हैं. मेडल पाकर उन्होंने जोड़ों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी दावेदारी मजबूत की है. उन्होंने बताया कि, तान्या और आकांक्षा जूडो टीम की अभिन्न सक्रिय सदस्य हैं. जो महिला आत्म सुरक्षा पर सतत कार्य कर रही है. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

सम्मान समारोह में डॉ. कन्हैया मिश्रा के अतिरिक्त रजनीकांत फाउंडेशन के सतीश चंद्र त्रिपाठी, मानव बहुद्देशीय रोजगार संस्थान की डायरेक्टर गरिमा शर्मा, संस्थान के सी.ई.ओ. अजय कुमार काबोसी बिहार के संयोजक अभिराम दूबे, इवेंट क्लिक के फाउंडर राहुल कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे.













No comments