Header Ads

बगेन में डबल मर्डर, मौके पर पहुँचे एसपी, त्वरित कार्रवाई में दो हिरासत में ..

चाकू अथवा  लोहे की रॉड से गोदकर कर पहले हत्या की उसके बाद शव को भदवर के बगीचा में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा जांच में जुट गई है. 

- लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या किए जाने के सामने आ रही बात.
- घटनास्थल के लिए रवाना हुए एसपी, घटना के कारणों की करेंगे पड़ताल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बगेन थाना क्षेत्र के दो लोगों की हत्या कर शव को बगीचा में फेंक दिया गया है.  घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय बरुआ गाँव निवासी योगेंद्र पांडेय तथा कुरुथिया गाँव निवासी प्रदीप साह को अज्ञात अपराधियो ने चाकू अथवा  लोहे की रॉड से गोदकर कर पहले हत्या की उसके बाद शव को भदवर के बगीचा में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा जांच में जुट गई है. उधर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रस्थान कर दिया है.
जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, दोनों लोगों की लोहे के रॉड वगैरह से पीट-पीटकर हत्या करने की बात घटनास्थल से बताई गई है. हालांकि, घटनास्थल पर पहुंचकर वह स्वयं मामले की जांच करेंगे. उन्होंने बताया कि, मामले में दो व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. संभव है कि शीघ्र ही कुछ अन्य खुलासे भी होंगे.













No comments