हिंदी दिवस पर जिलाधिकारी की नसीहत, सरकारी कार्यों में ज्यादा से ज्यादा करें हिंदी का प्रयोग ..
कहा कि राष्ट्रीय भाषा हिंदी का प्रयोग हमें ज्यादा से ज्यादा अपने नियमित कार्यों में करना चाहिए. संचिका में टिप्पणी में पूर्णत: शुद्धता होनी चाहिए. लिखने के साथ-साथ शुद्ध हिंदी बोलनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अगर लेखन शुद्ध होगा तभी वाचन भी शुद्ध होगा.
- हिंदी दिवस के मौके पर आयोजित हुई विचार गोष्ठी.
- ज्यादा से ज्यादा कार्यों को हिंदी में निपटाने की जिलाधिकारी ने कही बात.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : हिंदी दिवस के अवसर पर समाहरणालय भवन बक्सर के सभागार में आज के परिवेश में हिंदी की उपयोगिता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह एडीएम चंद्रशेखर झा तथा वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय भाषा हिंदी का प्रयोग हमें ज्यादा से ज्यादा अपने नियमित कार्यों में करना चाहिए. संचिका में टिप्पणी में पूर्णत: शुद्धता होनी चाहिए. लिखने के साथ-साथ शुद्ध हिंदी बोलनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अगर लेखन शुद्ध होगा तभी वाचन भी शुद्ध होगा. उन्होंने आगे कहा कि हमें कोई भी अपने निजी काम या कार्यालय के काम से ज्यादा से ज्यादा हिंदी भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि, किसी भी आम व्यक्ति को परेशानी का सामना ना करना पड़े.
अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगणों ने अपने अपने उद्गार में हिंदी को अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बताया. राष्ट्र की प्रगति हिंदी के विकास से सीधे जुड़े होने की बात भी बताई गई. सबों ने मोबाइल के जरिए हिंदी दिवस कार्यक्रम पर का प्रयोग में बढ़ोतरी की सराहना भी की. अंत में जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा हिंदी दिवस कार्यक्रम पर शुभकामना दिया गया. कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
Post a Comment