Header Ads

25 वीं पुण्यतिथि पर स्व.प्रो. एस. के. मिश्रा को किया नमन ..

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुभाष चंद्र पाठक ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी उपस्थित रहे. वहीं, विशिष्ट अतिथि प्रो. सुरेंद्र सिंह एवं राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव रहे.

- सदर विधायक ने स्वर्गीय प्रोफेसर के जीवन से प्रेरणा लेने की कही बात.
- अँखुआ की टीम ने पौधरोपण कर किया नमन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के गणित के प्रथम विभागाध्यक्ष प्रो. एस के मिश्रा की 25वीं पुण्यतिथि पर प्रो. एस.के. मिश्रा फाउंडेशन के बैनर तले संगोष्ठी सह पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में किया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय प्रो. मिश्रा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुभाष चंद्र पाठक ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी उपस्थित रहे. वहीं, विशिष्ट अतिथि प्रो. सुरेंद्र सिंह एवं राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत स्व. मिश्रा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए की गई. कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि, प्रो.एस.के. मिश्रा के जीवन वृत्त को हर विद्यार्थी को जानना चाहिए तथा उसके अपने जीवन में उतारना चाहिए. वहीं, राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि, महाविद्यालय के किसी कक्ष का नामकरण भी प्रो. एसके मिश्रा के नाम पर किया जाना चाहिए. ताकि इस महान विभूति के बारे में आने वाली पीढ़ी भी जान सके.

कार्यक्रम में शिक्षकों, अधिवक्ताओं समेत आम जनमानस ने भी स्व. प्रो. मिश्रा को नमन किया. मौके पर प्रो. रास बिहारी शर्मा, चिन्मय प्रकाश झा, अमित मिश्रा, विद्याकर खान, प्रो. टी. एन. पांडेय, ददन पांडेय, आदि ने अपने विचार प्रकट किए.

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन रसायन शास्त्र के नव नियुक्त सहायक प्राध्यापक भरत चौबे ने किया. कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात जिलाध्यक्ष आशुतोष दूबे के नेतृत्व में अँखुआ की टीम ने महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. मौके पर राजीव कुमार, दीपक कुमार, तुषार विजेता, सत्येंद्र उपाध्याय, सुनील कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.













No comments