पब्लिक-पुलिसिंग: एसपी की अनोखी पहल से चकित हो गए जुर्माना भरने वाले लोग ..
चालान काटने के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच होने वाली किच-किच को देखते हुए बक्सर पुलिस ने भी जागरूकता अभियान चलाया. बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के नेतृत्व में वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर सुरक्षित वाहन चलाने के प्रति जागरूक किया गया.
- एसपी ने मुफ्त में बांटे हेलमेट, कहा चालान के डर से नहीं सुरक्षा के लिए पहने हेलमेट.
- मौजूद रहे समाजसेवी व प्रबुद्धजन सभी ने दी हेलमेट पहनने की नसीहत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नए यातायात नियमों के लागू किए जाने के बाद से देश में हंगामा मचा है. यातायात नियमों की अनदेखी को लेकर तो कहीं कागजातों की कमी के कारण लोगों का भारी भरकम चालान काटा जा रहा है. खासकर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों को पुलिस पकड़ कर चालान काट रही है, जिसके कारण छोटे शहरों में भी हड़कंप मचा हुआ है. चालान काटने के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच होने वाली किच-किच को देखते हुए बक्सर पुलिस ने भी जागरूकता अभियान चलाया.
बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के नेतृत्व में वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर सुरक्षित वाहन चलाने के प्रति जागरूक किया गया. इस मौके पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने दोपहिया वाहन चालकों के बीच मुफ्त में हेलमेट का वितरण किया. इस मौके पर एसपी ने कहा कि, जान से बढ़कर कुछ भी नहीं है, ऐसे में लोगों को यातायात नियमों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए और अपनी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाएं.
सबसे खास बात यह रही कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के आने के बाद से आम लोगों में जागरूकता देखी जा रही है खासकर कुछ वाहन एजेंसियों ने भी इस दिशा में पहल शुरू की है. जिसके तहत पुलिस की मदद से लोगों के बीच मुफ्त हेलमेट का वितरण कराया जा रहा है. इसके पीछे का उद्देश्य साफ है कि लोग यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करें और सुरक्षित यात्रा करें ताकि उनके शरीर को किसी तरह की कोई क्षति नहीं पहुंचे.
जागरूकता अभियान के दौरान यातायात प्रभारी अंगद सिंह के अलावे रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टी.एन. चौबे, साबित खिदमत फाउंडेशन के सचिव साबित रोहतासवी, बजाज ऑटो के अमित सिंह के साथ ही कई बुद्धिजीवी भी उपस्थित रहे. उन्होंने भी लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित यात्रा करने का आग्रह किया.
Post a Comment