Header Ads

रेलवे ने किया स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन, पहले दिन प्रभात फेरी के साथ स्वच्छता की दिलाई शपथ ..

पहले दिन के कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी के बाद स्वच्छता की शपथ के साथ की गयी, जिसमें उनके अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने रेलकर्मी एवं सफाई कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. तत्पश्चात प्रभात फेरी के द्वारा रेलवे स्टेशन तथा रेलवे कॉलोनी में स्वच्छता का संदेश दिया गया.  

- स्टेशन प्रबंधक के साथ-साथ रेल अधिकारियों एवं कर्मियों ने ली स्वच्छता की शपथ.
- प्रभात फेरी के माध्यम से जन जागरूकता लाने का किया गया प्रयास.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वच्छ भारत अभियान के तहत बक्सर रेलवे स्टेशन पर 16 सितंबर से लेकर 31 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. इस पखवारे में रविवार को जहां स्वच्छता जागरूकता दिवस मनाया गया वहीं 17 सितंबर को स्वच्छ संवाद, 18 सितंबर को स्वच्छ संबंध, 19 एवं 20 सितंबर को स्वच्छ स्टेशन, 21 सितंबर तथा 22 सितंबर को स्वच्छ रेलगाड़ी, 23 सितंबर को स्वच्छ परिसर, 24 सितंबर को स्वच्छ आहार, 26 सितंबर से 27 सितंबर तक स्वच्छ जल, 28 सितंबर को स्वच्छ परिसाधन एवं 29 सितंबर को स्वच्छ प्रतियोगिता तथा 30 सितंबर को कार्यक्रम की समीक्षा के साथ-साथ प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया जाएगा.
जानकारी देते हुए रेलवे स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि आज पहले दिन के कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी के बाद स्वच्छता की शपथ के साथ की गयी, जिसमें उनके अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने रेलकर्मी एवं सफाई कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. तत्पश्चात प्रभात फेरी के द्वारा रेलवे स्टेशन तथा रेलवे कॉलोनी में स्वच्छता का संदेश दिया गया. उन्होंने बताया कि, जनमानस से अपने परिवेश तथा रेलवे परिसर को साफ रखने की अपील के साथ सफाई के महत्व को भी बताया जा रहा है. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि आज कार्यक्रम के दौरान उप स्टेशन प्रबंधक कमलेश कुमार, वरीय कार्य अभियंता सी.बी. तिवारी, वरीय दूरसंचार अभियंता वीरेंद्र कुमार एवं सभी विभागों के अधिकारियों तथा कर्मियों ने मिलजुल कर कार्यक्रम को सफल बनाया.













No comments