Header Ads

शराबबंदी की ऐसी-तैसी कर चील्ड बीयर बेच रही महिला तस्कर समेत दो गिरफ्तार, शराब के साथ जप्त हुआ फ्रिज भी ..

पुलिस जैसे ही उसके घर से निकल रही थी कि सूचना मिली कि नजमा खातून के घर के पास ही शहाबुद्दीन भी शराब का कारोबार कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत शहाबुद्दीन के घर छापेमारी की. जहां उसके घर से विभिन्न कंपनी के 56 शराब के बोतले बरामद हुआ. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. 

- नगर थाना क्षेत्र के नमक गोला के समीप से हुई गिरफ्तारी.
- गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की सुबह शहर के नमक गोला के समीप छापेमारी कर शराब के साथ एक महिला तस्कर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से करीब 131 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही एक फ्रिज भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. दोनों गिरफ्तार तस्कर नमक गोला के ब्रह्मस्थान के रहने वाले अल्लाउद्दीन की पत्नी नजमा खातून और मो. शहाबुद्दीन बताए जाते है. 

उत्पाद इंस्पेक्टर सिद्देश्वर प्रसाद ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली कि नमक गोला के समीप एक महिला शराब की तस्करी का काम कर रही है. सूचना मिलते ही नमक गोला के समीप ब्रह्मस्थान के समीप नजमा खातून के घर में छापेमारी की गयी. जहां उसके घर से करीब विभिन्न कंपनी के 75 विदेशी शराब की बोतल बरामद हुआ. जिसमें 37 बोतल बीयर एक फ्रिज से बरामद हुआ. पुलिस ने उसके फ्रिज को भी जब्त कर लिया. वहीं पुलिस ने नजमा खातून को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जैसे ही उसके घर से निकल रही थी कि सूचना मिली कि नजमा खातून के घर के पास ही शहाबुद्दीन भी शराब का कारोबार कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत शहाबुद्दीन के घर छापेमारी की. जहां उसके घर से विभिन्न कंपनी के 56 शराब के बोतले बरामद हुआ. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. उनके निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिला नजमा खातून बहुत दिनों से शराब का कारोबार कर रही थी. लोग डर के मारे पुलिस को नहीं बता रहे थे.














No comments