Header Ads

Buxar Top News: नगर के मेन रोड से असलहे तथा जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, दिन दहाड़े सरेआम भर रहा था बंदूक में गोली ...

असलहे और कारतूस के साथ एक 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

- बड़ी वारदात को अंजाम देने की आशंका.
- दो जिंदा कारतूस भी बरामद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड में टाइगर मोबाइल के जवानों की तत्परता से  एक बड़ा हादसा होते-होते  रह गया. जवानों ने असलहे और कारतूस के साथ एक 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक के पास से एक असलहा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. गिरफ्तार युवक का नाम नीतीश कुमार पिता स्वर्गीय कमलेश कुमार तथा पता बारी टोला बक्सर है. इस बाबत थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने बताया के दिन में दिन में करीब 3:45 बजे मेन रोड में जमुना चौक से आगे सुमंगल साड़ी स्टोर के समीप बारी टोला में जाने वाली गली के पास एक युवक सरेआम हाथ में कट्टा लेकर उसमे कारतूस भर रहा था. संभवत वह किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में था, तभी टाइगर मोबाइल के जवानों की नजर उस पर पड़ी. जवानों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा. हालांकि, जवानों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया. टाइगर मोबाइल के जवानों में संजीत कुमार, बृजकिशोर सिंह, मोहम्मद यूनुस, मनोज कुमार एवं मोहम्मद मुख्तार शामिल थे. गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि वह हथियार को सारीमपुर में किसी को पहुंचाने के लिए जा रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक का कोई आपराधिक इतिहास मालूम नहीं चल पा रहा है. वहीं पूछताछ के क्रम में युवक ने बताया कि उसके साथ उसके दो और साथी हैं जो कि फरार हो गए हैं.  पुलिस गिरफ़्तार युवकों की भी तलाश में जुटी हुई है. बताते चलें कि मेन रोड में ही कुछ वर्ष पूर्व इसी सड़क पर दिनदहाड़े चूना व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस के आरोप में अपराधी शेरू सिंह तथा चंदन मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था. अब पुनः उसी क्षेत्र में हथियार तथा कारतूस से लैस युवक की गिरफ्तारी के बाद इलाके में भी सनसनी फैल गई. आसपास के व्यवसायियों में भी दहशत का माहौल कायम हो गया. हालांकि पुलिस की तत्परता से कोई भी बड़ा हादसा नहीं हो सका.

 














No comments