Header Ads

Buxar Top News: बहुजन समाज पार्टी नेता सरोज राजभर पर जानलेवा हमला, वाहन पर हुई कई राउंड फायरिंग ..

बहुजन समाज पार्टी के जोनल कोऑर्डिनेटर सह प्रदेश महासचिव सरोज राजभर पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया है.

- पटना से घर लौटते समय हुई घटना.
- दो बाइकों पर पाँच की संख्या में थे अपराधी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बहुजन समाज पार्टी के जोनल कोऑर्डिनेटर सह प्रदेश महासचिव सरोज राजभर पर अज्ञात हमलावरों ने उस समय जानलेवा हमला कर दिया जब वह पटना से लौटकर अपने घर मुफसिल थाना क्षेत्र के लालगंज गांव जा रहे थे. अपराधियों ने उनकी बोलेरो वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग की लेकिन संयोगवश वह बच गए.

 मामले में सरोज राजभर ने बताया कि शाम तकरीबन आठ बजे वह ट्रेन से पटना से लौटे जिसके बाद उनका ड्राइवर उनकी बोलेरो गाड़ी लेकर उन्हें स्टेशन से लेने आया. चीनी मिल रेलवे क्रासिंग पर पहुंचने के बाद उन्होंने ड्राइवर को घर जाने को कह दिया तथा स्वयं ही गाड़ी चलाते हुए लालगंज लौट रहे थे, तभी लालगंज मोड़ के पास पहले से घात लगाकर बैठे हुए अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने गाड़ी के बाईं तरफ निशाना लगाकर गोलियां चलाई, लेकिन संयोगवश ड्राइवर की सीट पर बैठे होने के कारण उन्हें गोलियां नहीं लगी. पिछली सीट पर बैठे पार्टी के जिला महासचिव सुरेंद्र भारती ने सरोज राजभर से बताया की अपराधी दो बाइकों पर सवार थे तथा इटाढ़ी की तरफ भाग निकले. अचानक हुए हमले से डरे सहमे सरोज राजभर अपने घर पहुंचे तथा उन्होंने मामले की सूचना एएसपी शैशव यादव को दी, जिसके बाद एएसपी शैशव यादव, थानाध्यक्ष आदित्य कुमार समेत कई पुलिसकर्मी लालगंज पहुंचे तथा स्थिति का मुआयना किया. 

इस बाबत एएसपी शैशव यादव ने बताया कि वाहन के आगे वाले शीशे पर गोलियों के निशान बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है तथा कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की तफ्तीश की जा रही है. दूसरी ओर सरेशाम हुई इस घटना के बाद लालगंज के आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
 














No comments