Header Ads

Buxar Top News: दो दिवसीय युवा महोत्सव का हुआ आगाज़, जिलाधिकारी ने स्वच्छता संग्राम के सहभागी बनने कि की अपील ..



मंगलवार को जिला स्तरीय युवा महोत्सव स्थानीय कला भवन में शुरू हो गया.
प, बक्सर: युवा कलाकारों के धमाल के साथ मंगलवार को जिला स्तरीय युवा महोत्सव स्थानीय कला भवन में शुरू हो गया. यह आयोजन बुधवार तक चलेगा. इसमें जिले भर से चुनकर आए युवा हिस्सा ले रहे हैं. पहले दिन इस जिला स्तरीय आयोजन का उद्घाटन जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की मौजूदगी में युवा प्रतिभागियों ने की.  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को ग्यारह बजे जिलाधिकारी को इस कार्यक्रम का उद्घाटन करना था. मंगलवार को कार्यक्रम के समापन के बाद प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया जाएगा. इसी कार्यक्रम से चुने गए प्रतिभागी राज्य स्तरीय आयोजन में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवतियां भी हिस्सा ले रही हैं. इसमें प्रतिभागी शास्त्रीय गीत-संगीत के अलावा वाद्य वादन, गिटार वादन, नृत्य आदि कई तरह की विधा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इसके पहले दो दिवसीय आयोजन का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने युवाओं को अपनी उर्जा का इस्तेमाल रचनात्मक कार्यों में करने की अपील की. उन्होंने कहा कि युवा नकारात्मक कार्यों से खुद को दूर रखें. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभागार में मौजूद युवा बुद्धिजीवी वह शिक्षकों से बक्सर स्वच्छता संग्राम में हिस्सेदारी की अपील की उन्होंने कहा की बुद्धिजीवी तथा कलाकार आम जनमानस के बीच जाकर स्वच्छता की अलख जलाएं जिससे कि लोगों को स्वच्छता की प्रेरणा मिले और संपूर्ण जिला खुले में शौच मुक्त हो जाए कार्यक्रम कार्यक्रम में वरीय उप समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह समेत विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे
 














No comments