Header Ads

Buxar Top News: बुधनपुरवा मोहल्ले में लोगों का जीना हुआ मुहाल, सालों भर बनी रहती है जलजमाव की समस्या ..


वार्ड नंबर 16 में लीगों का जीवन नारकीय हो गया है.

- स्थानीय स्तर पर चंदा काटकर लोग लड़ते हैं व्यवस्था की लड़ाई.
- जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंप कराया समस्या से अवगत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के बुधनपुरवा वार्ड नंबर 16 में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. नगर परिषद की लापरवाही से जहां कचरा का उठाव ससमय नहीं हो पा रहा है वहीं सड़क की स्थिति भी बहुत ही बेकार है. सालों भर यहां पर पानी लगा रहता है.
स्थानीय लोग बताते हैं कि बरसात के दिनों में स्थानीय स्तर पर चंदा काट कर लोग सड़कों पर ईंट वगैरह फिंकवा कर सर को चलने लायक बनाते हैं इसी सड़क पर माँ काली का एक पुराना मंदिर भी बना हुआ है लेकिन यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यह सड़क परेशानी का सबब बनी हुई है. स्थानीय निवासी श्यामनारायण मिश्रा ने बताया कि चुनाव के समय जहां सभी जनप्रतिनिधि आकर वादों की झड़ी लगा देते हैं. वहीं चुनाव जीतने के बाद वह सभी जनता को उसके हाल पर छोड़ देते हैं जिसका परिणाम हैं. कि कई वर्षों से ना तो यह सड़क बन पाई है और ना ही सड़क के किनारे नालियों को ठीक किया जा सका है. नतीजतन बरसात कौन कहे गर्मी में भी इस सड़क पर पानी भरा रहता है. ऐसे में स्थानीय निवासी अनूप मिश्रा, रोहित मिश्रा, राहुल मिश्रा, ध्रुव सिंह, जगदीश सिंह, पुनीत पांडेय, रामजी शर्मा, राजकुमार यादव, मुनमुन यादव, राजेंद्र यादव, सुनीता देवी, लाला कुमार, राकेश यादव, मोती मिश्रा, गणेश केसरी, नागेंद्र चौबे, हरेंद्र यादव, सूरज शर्मा, विकास सिंह, विराट सिंह समेत सैकड़ों मोहल्ले वासियों ने एक हस्ताक्षरित आवेदन पत्र जिला प्रशासन के सुपुर्द किया है जिसमें पीसीसी सड़क से लेकर नालियों का निर्माण तक की मांग की गई है. बरहाल देखना यह है कि परेशानी से जूझ रहे मोहल्लेवासियों कब तक राहत मिल पाती है ...
 














No comments