वीडियो: आपसी विवाद में उलझे तीन युवक, गोलीबारी में घायल ..
अस्पताल के निदेशक डॉ वीके सिंह के मुताबिक बृजेश तथा रौशन में से एक को पीठ में तथा हाथ में गोली लगी है. वहीं, दूसरे को चेहरे पर तथा हाथ में गोली लगी है. उन्होंने बताया कि, दोनों की स्थिति अभी स्थिर है. हालांकि, तीसरे घायल के संदर्भ में जानकारी नहीं मिल सकी.
- औद्योगिक थाना क्षेत्र के विश्वामित्र कॉलोनी का है मामला.
- थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के रहने वाले हैं तीनों.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर औद्योगिक थाना क्षेत्र सोमवार की देर शाम तकरीबन 11:00 बजे गोलियों की गूँज तरह से दहल उठा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय विश्वामित्र कॉलोनी में पैसों के लेनदेन को लेकर हुए आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में मँझरिया के रहने वाले रोशन सिंह, पिता- शेषनाथ सिंह, बृजेश सिंह, पिता जनार्दन सिंह तथा दीपक सिंह पिता- बिजुली सिंह नामक तीन युवक घायल हो गए. बताया जा रहा है कि, बृजेश तथा रोशन को को वीके ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, एक अन्य को किसी दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.
वीके ग्लोबल अस्पताल के निदेशक डॉ वीके सिंह के मुताबिक बृजेश तथा रौशन में से एक को पीठ में तथा हाथ में गोली लगी है. वहीं, दूसरे को चेहरे पर तथा हाथ में गोली लगी है. उन्होंने बताया कि, दोनों की स्थिति अभी स्थिर है. हालांकि, तीसरे घायल के संदर्भ में जानकारी नहीं मिल सकी. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि, मामले का पता लगाया जा रहा है.
अस्पताल में पहुंचे नगर थानाध्यक्ष |
देखें वीडियो:
Post a Comment