फिर डराने लगा गंगा का जलस्तर, रेडक्रॉस सचिव ने की अपील, प्रशासन ने जारी किया आपातकालीन नंबर ..
लगातार हो रही बारिश ने पुराने वृक्षों की जड़ों को कमजोर कर दिया है. दो दिनों में ही लगातार पेड़ों के गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं. ऐसे में वृक्षों के पास नहीं खड़े हो और ना ही गाड़ी पार्क करें अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है.
- 60.10 है जलस्तर, 3 घंटे में 1 सेंटीमीटर बढ़ रही गंगा.
- बारिश के कारण पुराने घर तथा पेड़ों से दूर रहने की सलाह.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लगातार हो रही बारिश ने एक तरफ जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं, एक बार फिर गंगा की रफ्तार भी बढ़नी शुरू हो गई है. केंद्रीय जल आयोग के बक्सर के कनीय अभियंता कन्हैया कुमार के मुताबिक गंगा का जलस्तर प्रति 3 घंटे पर 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ते हुए 60.10 पर पहुँच गया है. जिसके कारण दियारा इलाकों में भी लोगों की चिंता बढ़ गयी है.
उधर, नगर के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण जलजमाव हो गया है. पांडेय पट्टी-चक्रहँसी मुख्य मार्ग पर एफसीआई के समीप पानी चढ़ गया है. इसके अतिरिक्त नगर के सोहनी पट्टी, बाबा नगर, नेहरु नगर, सिविल लाइंस क्लब, मेन रोड, मुसाफ़िर गंज, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, श्री कृष्ण नगर कॉलोनी, नया बाज़ार जैसे इलाकों में जलजमाव से लोगों को परेशानी हो रही है.
उधर मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगले 3 दिनों तक तेज बारिश वज्रपात होने की संभावना है. भारी बारिश के कारण घर, झोपड़ी गिरने जलजमाव के कारण सड़कों के टूटने का खतरा, बिजली के तार गिरने तथा तेज बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भरने की समस्या के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में जनता को चौकन्ना तथा सुरक्षित रहने की अपील की गई है.
लोगों से अपील करते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने कहा कि घरों से बिना किसी आवश्यक कार्य के बाहर ना निकले. साथ ही साथ लगातार हो रही बारिश ने पुराने वृक्षों की जड़ों को कमजोर कर दिया है. दो दिनों में ही लगातार पेड़ों के गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं. ऐसे में वृक्षों के पास नहीं खड़े हो और ना ही गाड़ी पार्क करें अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. उधर प्रशासन ने किसी भी आपात परिस्थिति में संपर्क करने तथा सहायता प्राप्त करने के लिए कंट्रोल रूम का नया नंबर 7761858230 जारी किया है.
Post a Comment