Header Ads

प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से अवगत कराने को चला जागरूकता अभियान ..

सभी ने जहाँ रेलवे परिसर की सफाई की वहीं यात्रियों के बीच स्टेशन के प्लास्टिक मुक्त होने का भी संदेश दिया. साथ ही उनसे भी संकल्प लिया कि, वह स्टेशन को प्रतिबंधित प्लास्टिक से मुक्त रखेंगे.

- भारतीय रेल के मिलकर जिओ के कर्मियों ने चलाया अभियान.
- रेलवे स्टेशन पर चलाया झाड़ू, यात्रियों को दिए स्वच्छता के संदेश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक बार उपयोग के लायक प्लास्टिक के प्रतिबंधित हो जाने के बाद भी लोगों द्वारा इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को इसके उपयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान तथा उसके मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव से लोगों को अवगत कराने के लिए बक्सर जिओ पॉइंट के कर्मियों के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एक जागरुकता अभियान चलाया गया.

दरअसल, भारतीय रेल के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता सप्ताह के दौरान आयोजित स्वच्छ रेल अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें जिओ पॉइंट तकरीबन एक दर्जन कर्मियों ने हिस्सा लिया. सभी ने जहाँ रेलवे परिसर की सफाई की वहीं यात्रियों के बीच स्टेशन के प्लास्टिक मुक्त होने का भी संदेश दिया. साथ ही उनसे भी संकल्प लिया कि, वह स्टेशन को प्रतिबंधित प्लास्टिक से मुक्त रखेंगे. इस दौरान जिओ सेन्टर मैंनेजर मनीष वर्मा, अमित कुमार, अभय सिंह, विजय ओझा, आशीष पाठक समेत कई लोग मौजूद रहे.













No comments