Header Ads

गंगा के जलस्तर में तेज वृद्धि, सशंकित है दियारावासी ..

जिला प्रशासन का कहना है कि, वह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी करके बैठी हुई है. बताया जा रहा है कि, तटबंध की भी लगातार निगरानी की जा रही है. हालांकि, फिर भी जल स्तर वृद्धि की रफ्तार देखते हुए दियारावासी सशंकित हैं.

- गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार की सुबह तक तेजी से बढ़ा जलस्तर.
- इलाहाबाद, वाराणसी में भी बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: तेजी से घट रहा गंगा का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि, गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार की सुबह तक गंगा का जलस्तर तकरीबन काफी बढ़ गया है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों हुई बढ़ोतरी में गंगा का जलस्तर अधिकतम 59.99 मीटर तक गया था. लेकिन, फिर लगातार तेजी से जलस्तर में कमी दर्ज की गई. गुरुवार की शाम जलस्तर 57.24 मीटर था. लेकिन शाम से जलस्तर में आधा सेंटीमीटर, एक सेंटीमीटर तथा फिर लगभग 10 सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़कर सुबह 8:00 बजे 58.7 सेंटीमीटर दर्ज किया गया. वहीं, शुक्रवार की दोपहर में जल स्तर 58.72 सेंटीमीटर दर्ज किया गया. जानकारी देते हुए केंद्रीय जल आयोग के बक्सर इकाई में कार्यरत कनीय अभियंता कन्हैया प्रसाद ने बताया कि, जलस्तर में तेजी अभी भी जारी है.

बताया जा रहा है कि, जलस्तर वृद्धि का कारण पहाड़ी नदियों में आई उफान है. इलाहाबाद, वाराणसी तथा गाजीपुर में भी गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है.

सहमे दियारा वासी:

जलस्तर में तेजी के बाद गंगा के सीमावर्ती इलाकों तथा दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया है. हालांकि, जिला प्रशासन का कहना है कि, वह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी करके बैठी हुई है. बताया जा रहा है कि, तटबंध की भी लगातार निगरानी की जा रही है. हालांकि, फिर भी जल स्तर वृद्धि की रफ्तार देखते हुए दियारावासी सशंकित हैं.














No comments