Header Ads

पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी एवं जयंती पर सरदार पटेल को कांग्रेसजनों ने किया नमन ..

पुस्तकालय रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं ने दोनों नेताओं के चित्र पट पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. 

- जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम
- नेताओं के जीवन वृत्त से प्रेरणा लेने की हुई अपील.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: देश की पहली महिला प्रधान मंत्री व पहली महिला रक्षा मंत्री लौह महिला इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि तथा देश के पहले वित्त मंत्री तथा लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को देश भर के साथ ही साथ बक्सर में भी उन्हें नमन किया गया. पुस्तकालय रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं ने दोनों नेताओं के चित्र पट पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलते हुए एक बेहतर नागरिक बनने की अपील की गई.

इस अवसर पर बक्सर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने इंदिरा गांधी के जीवन-आदर्शो एवं देश के प्रति उनके योगदानों का उल्लेख करते हुए कहा कि, उन्होंने पूरे विश्व में भारत की शक्ति का लोहा मनवाया. पूर्वी पाकिस्तान को पाकिस्तान से अलग करा कर न सिर्फ भारत की सुरक्षा को सुदृढ़ किया व बांग्लादेश को स्वाधीनता दिलवाने में मदद की वरन अपने साहसिक कदमों से भारत को विश्व के शक्तिशाली राष्ट्रों की कतार में ला खड़ा कर दिया. उन्होंने सभी से इंदिरा जी के आदर्शो का अनुसरण करने व देश की संप्रभुता के लिए सदैव तत्पर रहने एवं तन-मन-धन से जुटे रहने की अपील की. दूसरी तरफ सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि, सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया देश उनका योगदान कभी नहीं भूल सकता.  दूरभाष पर दिए अपने संदेश में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि काग्रेस का हर कार्यकर्ता दोनों नेताओं के पद चिन्हों पर चलने को संकल्पित है.

मौके पर पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, वरिष्ठ नेता कामेश्वर पांडेय, डॉ. मनोज पांडेय, पप्पू दूबे, रामप्रवेश तिवारी के साथ-साथ कई वरिष्ठ कांग्रेसी,  कार्यकर्ता तथा आम जनमानस ने दोनों नेताओं को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का संचालन राजपुर प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने किया















No comments