Header Ads

जिले में पहली बार आयोजित हुआ भास्कर महोत्सव, छठ गीतों की प्रस्तुति से भक्तिमय हुआ माहौल ..

एक से बढ़कर एक छठी मइया के गीतों से माहौल को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया. कांच ही बांस के बहंगिया गीत पर कलाकारों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी. केलवा के पात पर उगल सूरज देव, बक्सर के घाटवा पर हमहु अरगिया देअब गीत समेत कई प्रस्तुतियां कलाकारों के द्वारा दी गई.

- छठी मइया के गीतों से जिले का माहौल हुआ भक्तिमय.
- बोले डीएम, आगामी वर्षों में और भव्य होगा कार्यक्रम का स्वरूप.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छठ पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से बक्सर के नगर भवन में गुरुवार को भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक छठी मइया के गीतों से माहौल को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया. कांच ही बांस के बहंगिया गीत पर कलाकारों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी. केलवा के पात पर उगल सूरज देव, बक्सर के घाटवा पर हमहु अरगिया देअब गीत समेत कई प्रस्तुतियां कलाकारों के द्वारा दी गई. वहीं जल जीवन हरियाली पर भी प्रस्तुति दी गयी. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक, प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, जदयू नेता संजय सिंह, भाजपा नेता हिमांशु चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. 

मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि, राज्य सरकार के निर्देश पर पहली बार जिले में भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया है. हालांकि, कम समय होने के कारण इस कार्यक्रम का ज्यादा प्रचार-प्रसार नहीं हो सका. लेकिन, फिर भी अपेक्षाकृत कार्यक्रम सफल रहा उन्होंने कहा कि, आगामी वर्षों में इसे और भव्यता प्रदान की जाएगी.















No comments