Header Ads

महिला मंडल कारा के सेवानिवृत्त कर्मियों को किया गया सम्मानित ..

बताया कि सहायक अधीक्षक प्रदीप कुमार तथा महिला उच्च कक्षपाल मालती देवी महिला मंडल कारा में पदस्थापित थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में बेहतर सेवाओं के द्वारा कारा प्रशासन को सदैव गौरवान्वित किया है. 

- कारा अधीक्षक की उज्ज्वल भविष्य की कामना.
- एक महिला तथा एक पुरुष कारा कर्मी हुए हैं सेवानिवृत्त.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महिला मंडल कारा के सहायक अधीक्षक प्रदीप कुमार एवं महिला उच्च कक्षपाल मालती देवी गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गई. इस दौरान एक समारोह का आयोजन कर दोनों जेल कर्मियों को सम्मानित किया गया.

जानकारी देते हुए कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि सहायक अधीक्षक प्रदीप कुमार तथा महिला उच्च कक्षपाल मालती देवी महिला मंडल कारा में पदस्थापित थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में बेहतर सेवाओं के द्वारा कारा प्रशासन को सदैव गौरवान्वित किया है. दोनों कर्मियों को सम्मानित करना स्वयं उनके लिए सम्मान की बात है. उन्होंने दोनों सेवानिवृत्त कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर कारा अधीक्षक के साथ-साथ सेवानिवृत्त कर्मी तथा कारा में पदस्थापित निम्न वर्गीय लिपिक बलवंत सिंह, कार्यालय सहायक सीतापति शाही, प्रतिभा कुमारी, सविता कुमारी सहित कारा के कर्मचारी एवं कक्षपाल संवर्ग के कर्मी उपस्थित रहे.
















No comments