Header Ads

चौसा में छठ घाट पर जाने वाले रास्ते के अतिक्रमण पर भड़का आक्रोश, सड़क जाम ..

ऐसे में लोगों को घाट पर जाने में परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि, छठ पर्व के मद्देनजर काफी संख्या में लोग घाटों पर जाते हैं जिन्हें परेशानी होने की संभावना बढ़ गई है. उधर घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.


-  चौसा के नरबतपुर गांव में घाट पर जाने वाली सड़क पर है अतिक्रमण
- सड़क जाम कर लोग कर रहे हैं प्रदर्शन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चौसा प्रखंड के नरबतपुर गांव में गंगा घाट पर जाने वाली सड़क का अतिक्रमण कर अंबेडकर भवन बनाए जाने से घाट पर जाने में हो रही असुविधा को लेकर स्थानीय ग्रामीणों मैं आक्रोश उपज गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध में दुर्गा मंदिर के पास चौसा बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है तकरीबन 1 घंटे से लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. लोगों ने सड़क पर टायर फूँक कर होकर आगजनी भी की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई है तथा लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है.

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय प्रखंड के नरबतपुर गांव में गंगा घाट जाने वाले मार्ग पर कथित तौर पर अतिक्रमण कर अंबेडकर भवन बना दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि, अंबेडकर भवन सड़क पर ही बना है. जिससे आने जाने वाले रास्ते का अतिक्रमण हो गया है ऐसे में लोगों को घाट पर जाने में परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि, छठ पर्व के मद्देनजर काफी संख्या में लोग घाटों पर जाते हैं जिन्हें परेशानी होने की संभावना बढ़ गई है. उधर घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
















No comments