Header Ads

शराब के नशे में लोगों को करा रहा था तमंचे पे डिस्को, गिरफ्तार ..

हर आने जाने वाले के साथ गाली-गलौज कर रहा था. यही नहीं हाथ में लिए कट्टे से वह आने-जाने वाले लोगों को गोली से उड़ाने की बात कर रहा था. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन को दे दी.
प्रतीकात्मक तस्वीर

- सिकरौल थाना क्षेत्र के पतरकोना गाँव का मामला.
- मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि होने पर भेजा गया जेल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिकरौल थाना क्षेत्र के पतरकोना गाँव से शराब के नशे मे देशी कट्टा लहराते तथा लोगों को धमकाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वह आने जाने वाले लोगों से न सिर्फ गाली-गलौज कर रहा था बल्कि, उन्हें कट्टा दिखा कर धमका भी रहा था.

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक सिकरौल थाना क्षेत्र के पतरकोना गाँव के रहने वाले छोटेलाल तिवारी अपने गाँव में शराब के नशे में अपने दरवाजे के पास गाँव की गली मे उत्पात मचा रहा था. हर आने जाने वाले के साथ गाली गलौज कर रहा था. यही नहीं हाथ में लिए कट्टे से वह आने जाने वाले लोगों को गोली से उड़ाने की बात कर रहा था. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन को दे दी, जिस पर त्वरित कारवाई करते हुए थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने मौके पर पहुँच उत्पात मचा रहे छोटेलाल तिवारी को कट्टा के साथ शराब के नशे मे गिरफ्तार कर लिया, फिर मेडिकल कराने के बाद एल्कोहल की पुष्टी होने पर उसे जेल भेज दिया गया.















No comments