Header Ads

गोवर्धन पूजा महोत्सव में गौरक्षा का लिया संकल्प ..

उक्त कार्यक्रम के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बसांव पीठाधीश्वर महंत अच्युत प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि, इस उत्सव में श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पूजा के माध्यम से प्रकृति पूजा का महत्त्व प्रतिपादित किया गया है.

- भगवान को लगा छप्पन भोग .
- शामिल हुए दूर-दराज से आए हुए श्रद्धालु.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  कोइरपुरवा स्थित बसांव मठ में गोवर्धन पूजा महोत्सव सह छप्पन भोग महोत्सव का विधि पूर्वक आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारी संख्या में बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आयें भक्तों व अनुयायी उपस्थित थे.

उक्त कार्यक्रम के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बसांव पीठाधीश्वर महंत अच्युत प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि, इस उत्सव में श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पूजा के माध्यम से प्रकृति पूजा का महत्त्व प्रतिपादित किया गया है. उन्होंने बताया कि, श्रीकृष्ण ने बताया है वर्षा होने का मुख्य कारण वृक्ष और पहाड़ हैं जो बादलों को आकर्षित कर वर्षा कराते हैं. इसलिए प्रकृति की रक्षा हमारा परम कर्तव्य है. भगवान ने इस अवसर पर स्वयं गौ पूजन कर गौरक्षा के महत्व को दर्शाया है.

महंत ने कहा कि, गोवर्धन पूजा से नाराज जब इंद्र द्वारा भारी वर्षा कर ब्रज को नष्ट करने के प्रयत्न किया गया तब श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी कानी उंगली पर उठाकर ब्रज ब्रजवासियों की रक्षा की, ब्रजवासियों ने इस अवसर पर भगवान को छप्पन प्रकार के भोजन का भोग लगाया तथा उत्सव मनाया था. आज तक उसी उत्सव के आधार पर देश भर में यह उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.

गुरुवार को जब महंत द्वारा गौ पूजन किया गया अआगत शिष्यों भक्तो ने जय जयकार कर आकाश गुंजा दिया. भारी संख्या में उपस्थित शिष्यों द्वारा छप्पन भोग प्रसाद का वितरण कराया गया. मौके पर प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे लोगों में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप दूबे, वरिष्ठ अधिवक्ता सूबेदार पांडेय, बबन ओझा, रोहतास गोयल, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के प्रधान बिल्लू पांडेय, अवधेश तिवारी उर्फ ज्योतिषी जी, भोला बाबा सैसड़ मठ के महंत उद्धव प्रपन्नाचार्य, कथा वाचक डॉ. राम नाथ ओझा, किसान नेता परशुराम चतुर्वेदी, भाजपा के जिला महामंत्री मदन दूबे समेत सैकड़ों श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे.

















No comments