Header Ads

पैक्स चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, चार चरणों में होगा चुनाव ..

एकल पद के साथ सहकारी प्रबंधकारिणी समिति के लिए आरक्षण के अनुसार चुनाव होगा. इसके लिए अनुसूचित जाति/जन जाति के लिए दो, पिछड़े वर्ग के लिए दो, अति पिछड़ा वर्ग के लिए दो,अनारक्षित दो पद रहेंगे. सभी आरक्षित सीटों में भी 50 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए रहेगा.

- बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा जारी हुई अधिसूचना.
- 11 नवंबर को होगा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्राथमिक कृषि साख समिति द्वारा गठित पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा चुनाव की  अधिसूचना जारी कर दिया गया है. जारी किये सूचना के आधार पर यह चुनाव बक्सर जिले में चार चरणों में कराया जायेगा. जिसके लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 11 नवम्बर को कर दिया जायेगा. 

प्रथम चरण के लिए मतदान 9 दिसंबर, द्वितीय चरण के लिए 11 दिसम्बर,तृतीय चरण के लिए 13 दिसम्बर और चौथे चरण के लिए 15 दिसम्बर को मतदान किया जायेगा.  एकल पद के साथ सहकारी प्रबंधकारिणी समिति के लिए आरक्षण के अनुसार चुनाव होगा. इसके लिए अनुसूचित जाति/जन जाति के लिए दो, पिछड़े वर्ग के लिए दो, अति पिछड़ा वर्ग के लिए दो,अनारक्षित दो पद रहेंगे. सभी आरक्षित सीटों में भी 50 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए रहेगा. 

प्राधिकार द्वारा तय किये गये निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण के लिए नामांकन की तिथि 26.नवंबर से 28 नवंबर तक, दूसरे चरण के लिए 28 नवंबर से 30 नवंबर तक, तीसरे चरण के लिए 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक, चौथे चरण के लिए 2 दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक है. नाम वापसी और चुनाव चिन्ह की तिथि क्रमशः 2 दिसम्बर, 4. दिसम्बर, 6 दिसम्बर एवं 8 दिसम्बर है. मतों की गणना मतदान के दिन अथवा उसके एक दिन बाद की जाएगी.















No comments