Header Ads

चौसा में जाम के दौरान मुखिया पति से मारपीट, आठ नामजद, प्राथमिकी दर्ज..

समेत अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर सरपंच पति नंदलाल चौधरी ने उन्हें जातिसूचक शब्दों से संबोधित करते हुए जमकर मारा-पीटा. बाद में किसी तरह वहां से जान बचाकर वह अपने घर पर पहुंचे तथा फिर मामले में आवेदन देकर थाने को इसकी सूचना दी. 
जाम कर रहे लोगों को समझाते अनुमंडल पदाधिकारी


- चौसा प्रखंड के बनारपुर मुखिया पति के साथ हुई घटना.
- आरोप: जातिसूचक शब्दों का किया इस्तेमाल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गंगा घाट पर जाने वाली सड़क अतिक्रमण मामले में हुए जाम के दौरान चौसा प्रखंड के बनारपुर गांव के मुखिया पति राम भजन राम पर हमले की बात सामने आई है. इस संदर्भ में उन्होंने मुफ्फसिल थाने में आवेदन देकर आठ नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. अपने आवेदन में मुखिया पति ने बताया है कि, शुक्रवार को नरबतपुर गांव के लोगों द्वारा रास्ते के अतिक्रमण मामले को लेकर चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग को जाम किया गया था. बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में यह निर्णय हुआ कि, अतिक्रमण कर सड़क पर बनाए गए भवन की दीवार को चार फ़ीट पीछे करते हुए निर्माण कराया जाएगा. इस समझौते के बाद जाम हटाने का निर्णय हुआ जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि, समझौता हो चुका है, अब आप लोग जाकर जाम हटवा सकते हैं.हालांकि, बताया जा रहा है कि, लोग जाम हटाने को तैयार नहीं थे. लेकिन, बाद में अनुमंडल पदाधिकारी के समझाने बुझाने पर जाम खत्म हुआ.

मुखिया पति ने बताया कि, सरपंच पति नंदलाल चौधरी ने जाम हटवाने के बहाने उन्हें ने भी अपने साथ ले लिया तथा सड़क पर लेते गए जहां पहले से मौजूद रजिंद्र चौधरी, रवि चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, कमलेश चौधरी, विश्राम चौधरी, अजीत चौधरी तथा प्रदीप चौधरी समेत अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर सरपंच पति नंदलाल चौधरी ने उन्हें जातिसूचक शब्दों से संबोधित करते हुए जमकर मारा-पीटा. बाद में किसी तरह वहां से जान बचाकर वह अपने घर पर पहुंचे तथा फिर मामले में आवेदन देकर थाने को इसकी सूचना दी. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.















No comments