Header Ads

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, कहा- आस्था, स्वच्छता और प्रशासनिक दक्षता के बीच छठ की धूम ..

कहा कि, छठ पर्व पर इंतज़ाम तो पहले भी होते रहें है पर कभी भी इस तरह से आमजनों के हितार्थ इतनी व्यापक व्यवस्था नहीं हुई थी. उन्होंने बताया कि गंगा में 11 नंबर लाख का कचरा नहीं जाए इसके लिए एक बड़ी जाली लगाकर कचरे को रोका जा रहा है यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है.

- डॉ. हनुमान अग्रवाल तथा सतीश चंद्र त्रिपाठी ने किया घाटों का निरीक्षण.
- कहा, अबकी बार हुई है पहले से बेहतर व्यवस्थाएं.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छठ को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. घाटों पर जहां  बैरिकेडिंग कर सुरक्षा के निशान लगाए गए हैं वहीं, दूसरी तरफ साफ सफाई की भी बेहतर व्यवस्था की गई है. शांति समिति के सदस्यों ने बक्सर के विभिन्न छठ घाटों पर जा कर आस्था के महापर्व छठ पर घाटों पर हुए प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया. शहर के प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्ट व समाजसेवी डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि, सदर एसडीएम के. के. उपाध्याय की देखरेख में सारिमपुर, सती घाट, रामरेखा घाट और नाथ बाबा घाट सहित अन्य घाटों पर प्रशासन द्वारा काफी दक्षता से रौशनी और साफ सफाई के साथ साथ लोगों के आवागमन व सुरक्षा को सुगम बनाने के लिए कई प्रशासनिक प्रबन्ध किये गए हैं. उन्होंने अनुमंडलाधिकारी को साधुवाद देते हुए कहा कि, छठ पर्व पर इंतज़ाम तो पहले भी होते रहें है पर कभी भी इस तरह से आमजनों के हितार्थ इतनी व्यापक व्यवस्था नहीं हुई थी. उन्होंने बताया कि गंगा में 11 नंबर लाख का कचरा नहीं जाए इसके लिए एक बड़ी जाली लगाकर कचरे को रोका जा रहा है यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है.

रजनीकांत फॉउंडेशन के सतीश चंद्र त्रिपाठी ने घाटों पर मौजूदा प्रबन्ध को देख कर सन्तोष प्रकट करते हुए कहा कि, इस बार के इंतजाम को आम जनों की सुविधाओं को देखते हुए किया गया है. साथ ही इस बात का ख्याल रखा गया है आस्था के इस महाकुंभ में स्वच्छता और पवित्रता की डुबकी सुरक्षित तरीके से प्रत्येक श्रद्धालु लगाए.

इस विषय में बातचीत के क्रम में अनुमंडलाधिकारी ने जिलेवासियों को छठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ लोक आस्था और विश्वास का त्यौहार है. यह त्यौहार हर्षोल्लास और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो इसके लिए प्रशासन के साथ साथ आम जनों का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है. सभी घाटों पर सुरक्षा हेतु बैरिकेडिंग की गई है. इसके अलावा किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए एनडीआरएफ की टीम प्रत्येक घाट पर मौजूद रहेगी.

विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट

















No comments