मैनेजर पर हमला कर लूटने वाला युवक गिरफ्तार ..
युवकों ने मृत्युंजय राय की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद सभी बक्से में रखे 5 हज़ार रुपये लूट कर निकल भागे.जाते-जाते उन्होंने मृत्युंजय राय को जान से मारने की धमकी भी दे दी.इस घटना के बाद मृत्युंजय राय के बयान पर तीन अज्ञात युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
- दुर्गा सिनेमा हॉल के मैनेजर से मारपीट का है मामला
- नगर थाने में दर्ज कराई गई थी अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के सिविल लाइन मोहल्ले में अवस्थित दुर्गा सिनेमा के मैनेजर से मारपीट तथा लूट के आरोपी युवक को पुलिस ने स्थानीय मोहल्ले से ही गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मृत्युंजय कुमार राय नामक युवक अपने मामा सुरेंद्र राय के साथ रहकर दुर्गा सिनेमा हॉल और कैंटीन की देखरेख का काम करते थे. पिछले 22 सितंबर को एक बाइक सवार युवक नो पार्किंग में खड़ी अपनी बाइक हटाने की बात को लेकर उनसे भिड़ गया तथा कट्टे के बट से उनके चेहरे पर प्रहार कर दिया जिसके कारण वह जख्मी हो गए तथा जमीन पर गिर पड़े. जिसके बाद युवक तथा उसके साथ पहुंचे दो अन्य युवकों ने मृत्युंजय राय की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद सभी बक्से में रखे 5 हज़ार रुपये लूट कर निकल भागे.जाते-जाते उन्होंने मृत्युंजय राय को जान से मारने की धमकी भी दे दी.इस घटना के बाद मृत्युंजय राय के बयान पर तीन अज्ञात युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
इधर, गुरुवार को मृत्युंजय को ज्ञात हुआ कि, उन पर हमला करने वाला मोहल्ले का ही युवक सूरज कुमार है. उन्होंने इस बात की सूचना नगर थानाध्यक्ष को दी जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सूरज को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि दो अन्य युवक अभी भी फरार है. नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Post a Comment