Header Ads

बिना अनुमति डीजे बजाने वाली चार पूजा समितियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज ..

नगर की कुछ दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा प्रतिबंधित डीजे बजाया गया था. जबकि, दुर्गा पूजा में स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया गया था कि डीजे का प्रयोग किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा. 

- बिना अनुमति गंगा में प्रतिमा विसर्जन तथा लाइसेंस बिना प्रतिमा स्थापना पर भी कार्रवाई.
- जिलाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी के द्वारा नगर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान बिना अनुमति के डीजे बजाने वाले पूजा समितियों के विरुद्ध जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामला दर्ज होते ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान नगर की कुछ दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा प्रतिबंधित डीजे बजाया गया था. जबकि, दुर्गा पूजा में स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया गया था कि डीजे का प्रयोग किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा. ऐसे में जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर बक्सर अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह के द्वारा नगर के 4 पूजा समितियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. 

बताया जा रहा है कि, जिन पूजा समितियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनमें कुंवर कला पूजा समिति, पुरानी कचहरी गेट के सामने स्थित पूजा समिति, अलका सिनेमा दुर्गा पूजा समिति शामिल है साथ ही साथ मल्लाह टोली की वीर एकलव्य दुर्गा पूजा समिति के विरुद्ध बिना लाइसेंस मूर्ति रखने तथा बिना अनुमति विसर्जन के दौरान डीजे बजा कर मूर्ति का गंगा में विसर्जन करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि, अंचलाधिकारी के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.













No comments