Header Ads

रामायण एक्सप्रेस की शुरुआत को छात्र शक्ति ने बताया अपने अभियान की जीत, केंद्रीय मंत्री को दी बधाई ..

भारतीय रेल फिर से 16 नवंबर से मदुरई तमिलनाडु से यात्रा शुरू करने जा रही है. 20 नवंबर को श्रद्धालु बक्सर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2:30 पर पहुंचेंगे. दोनों जगह श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बक्सर सांसद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे उपस्थित रहेंगे. 
- हस्ताक्षर अभियान चलाकर  रामायण एक्सप्रेस के ठहराव का उठाया था मुद्दा
- 16 नवंबर से यात्रा शुरू करेगी रामायण एक्सप्रेस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छात्रशक्ति प्रमुख सौरभ तिवारी ने रामायण सर्किट ट्रेन के बक्सर आने की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री सह सांसद बक्सर अश्विनी चौबे को बधाई दी है.

विदित हो कि, छात्रशक्ति ने पहले चरण के रामायण एक्सप्रेस के ना आने पर पूरे जिले में हस्ताक्षर अभियान चला कर माननीय सांसद सह मंत्री अश्विनी चौबे को ज्ञापन भी सौपा था. इसके बाद इस मामले को संज्ञान में लेकर अश्विनी चौबे ने विभागीय स्तर पर इस पर पहल कर दूसरे चरण में रामायण सर्किट एक्सप्रेस को बक्सर से जुड़वाया. सौरभ ने कहा कि रामायण एक्सप्रेस  के बक्सर रुकने से अपना जिला पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित होगा और बक्सर विश्व के मानचित्र पर उभरेगा. उन्होंने बताया कि, रामायण एक्सप्रेस के बक्सर में ठहराव को लेकर पुरे बक्सर में हर्ष का माहौल है. सौरभ तिवारी ने अश्विनी चौबे को इसके लिये बक्सर की जनता की तरफ से बधाई दी है.

बता दें कि, रामायण यात्रा के दूसरे चरण में बक्सर एवं सीतामढ़ी पहुंचकर श्रद्धालु भगवान राम से जुड़े स्थलों का दर्शन करेंगे. भगवान राम के जीवन से जुड़े पौराणिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए भारतीय रेल फिर से 16 नवंबर से मदुरई तमिलनाडु से यात्रा शुरू करने जा रही है. 20 नवंबर को श्रद्धालु बक्सर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2:30 पर पहुंचेंगे. दोनों जगह श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बक्सर सांसद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे उपस्थित रहेंगे. बक्सर में यात्रा के दौरान श्रद्धालु गंगा में स्नान करेंगे. भगवान राम द्वारा स्थापित शिवलिंग पूजा-पाठ दर्शन, उनके पद चिन्ह, रामरेखा घाट पर विशेष पूजा-अर्चना करेंगे. श्रद्धालु चरित्रवन का भ्रमण करेंगे. रामायण सर्किट का बक्सर अहम हिस्सा है.













No comments