गोलीबारी से दहला चौगाई, एक घायल, रेफर ..
घर से कुछ दूर पहले ही पानी टंकी के समीप घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. बताया जा रहा है कि, अपराधियों ने विपिन के सिर में निशाना लगाकर गोली मारी है. गोली कान के बगल से सिर को छूती हुई निकल गई है.
- मुरार थाना क्षेत्र का है मामला
- जख्मी हालत में घायल को किया गया बक्सर रेफर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के मुरार थाना क्षेत्र का चौगाईं गाँव गुरुवार की शाम अपराधियों की गोलीबारी से दहल उठा. जहाँ अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया. गोलीबारी में घायल व्यक्ति को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया जहां से उन्हें चिंताजनक हालत में बक्सर रेफर कर दिया गया है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम तकरीबन 7:30 बजे की है. उसी वक्त स्थानीय चतुर्भुज मिश्रा के पुत्र विपिन बिहारी मिश्रा (40 वर्ष) स्थानीय थाना क्षेत्र के बैदा गांव से अपने गांव वापस आ रहे थे. तभी घर से कुछ दूर पहले ही पानी टंकी के समीप घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. बताया जा रहा है कि, अपराधियों ने विपिन के सिर में निशाना लगाकर गोली मारी है. गोली कान के बगल से सिर को छूती हुई निकल गई है जिससे कि, सिर के पास जख्म बन गया है. गोली की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक अपराधी भागने में सफल हो गए. स्थानीय लोगों के प्रयास से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए तुरंत चौगाईं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अन्यत्र ले जाने की सलाह दी, जिसके बाद घायल को बक्सर सदर अस्पताल ले जाया गया है. उधर घटना की जानकारी मिलते ही मुरार थाने की पुलिस छापेमारी में जुट गई है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक घटना के कारणों तथा अपराधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. मुरार थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कारणों की पड़ताल कर रही है शीघ्र ही अपराधियों का पता लगा लिया जाएगा.
Post a Comment