Header Ads

अंतर प्रांतीय कबड्डी टीम की उप विजेता बनी फाउंडेशन की टीम ..

विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास ओझा ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों के कठोर परिश्रम एवं अनुशासन की तारीफ की तथा निदेशक प्रदीप कुमार मिश्र ने सभी अभिभावकों को उनके भरोसे एवं सहयोग के लिए हार्दिक बधाई दी. 

- रामगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता.
- टीम के बक्सर लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फाउंडेशन स्कूल बक्सर की कबड्डी टीम ने सीबीएसई अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में अपना शानदार कौशल दिखाते हुए फाइनल में जगह बना ली. इस कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड की सीबीएसई की स्कूलों ने हिस्सा लिया था. यह खेल प्रतियोगिता श्री गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल रामगढ़ झारखंड में आयोजित की गई थी. 

विद्यालय के अंडर-17 के छात्रों की टीम ने 2 अक्टूबर को प्रतियोगिता में एक के बाद एक लगातार चार अलग-अलग मैच खेले और विजयी हुए. 3 अक्टूबर को सेमीफाइनल और फिर होली क्रॉस स्कूल मधेपुरा से फाइनल मुकाबला हुआ. कांटे की टक्कर में टीम उप विजेता बनी.

विद्यालय के फिजिकल एजुकेशन शिक्षक एस. के. तिवारी, सरदार सिंह ने इस अवसर पर उप विजेता टीम के लौटने पर उनका अभिवादन किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक मो. इमरान, मिथिलेश कुमार, रामायण राय, एस.के. ओझा, प्रकाश कुमार ने विद्यार्थियों का स्वागत फूल एवं मालाओं के साथ किया. मौके पर मनोज त्रिगुण, राजीव पाठक. ओ. पी. गिरी द्वारा खेल शिक्षकों को बुके देकर उनका सम्मान किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास ओझा ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों के कठोर परिश्रम एवं अनुशासन की तारीफ की तथा निदेशक प्रदीप कुमार मिश्र ने सभी अभिभावकों को उनके भरोसे एवं सहयोग के लिए हार्दिक बधाई दी. जानकारी देते हुए प्राचार्य विकास ओझा ने बताया कि, टीम के सदस्यों में कोच एस.के. तिवारी के साथ-साथ वर्ग 8 के तरबेज, समरजीत, वकार खान, वर्ग 9 के सनी कुमार, वर्ग 10 के ऋतिक, पीयूष पांडेय, बादल सिंह, उत्कर्ष राज, विशाल कुमार, वर्ग 12 के अमित कुमार शामिल रहे.













No comments