जिला कृषि पदाधिकारी को राज्य आयुक्त लगाई फटकार ..
आयुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को दिए अपने आदेश में कहा है कि, वह सूचना मांगने वाले व्यक्ति को सूचना उपलब्ध कराने के साथ-साथ आगामी 25 नवंबर तक उन्हें भी इसकी एक प्रति उपलब्ध कराएं. यही नहीं, अगर सूचना देने में विलंब किया जा रहा है. तो विलंब का कारण भी बताना होगा.
- सूचना देने में टालमटोल कर रहे थे जिला कृषि पदाधिकारी.
- यांत्रिकीकरण बीज वितरण समेत मांगी गई थी कई सूचनाएं.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूचना का अधिकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक बड़ा हथियार है लेकिन, कई बार देखा जाता है कि, सूचना मांगे जाने पर भी संबंधित लोक सूचना पदाधिकारी द्वारा टालमटोल किया जाता रहता है. ऐसे ही एक मामले में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा आवेदक को सूचना उपलब्ध नहीं कराए जाने पर राज्य सूचना आयुक्त द्वारा जमकर फटकार लगाई गई है. आयुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को दिए अपने आदेश में कहा है कि, वह सूचना मांगने वाले व्यक्ति को सूचना उपलब्ध कराने के साथ-साथ आगामी 25 नवंबर तक उन्हें भी इसकी एक प्रति उपलब्ध कराएं. यही नहीं, अगर सूचना देने में विलंब किया जा रहा है. तो विलंब का कारण भी बताना होगा.
दरअसल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टीएन चौबे ने जिला कृषि पदाधिकारी सह लोक सूचना पदाधिकारी से कृषि यांत्रिकीकरण अनुदान वितरण बीज वितरण समेत कई सूचनाएं सूचना के अधिकार के तहत मांगी थी लेकिन, जिला कृषि पदाधिकारी बार-बार सूचना देने में टालमटोल करते रहे. जिसके उपरांत कांग्रेस नेता ने राज्य आयुक्त को पत्र लिखकर सूचना देने का अनुरोध किया था. जिस पर राज्य आयुक्त द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को सख्त चेतावनी दी गई है. राज्य आयुक्त के इस प्रकार के कदम उठाने पर विभागीय हलकों में हड़कंप मचा हुआ है.
Post a Comment