Header Ads

गंगा घाट की सफाई में टीम छात्रशक्ति के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी ने किया श्रमदान..

सौरभ तिवारी ने बताया कि, पाँच वर्ष पूर्व इसी छठ महापर्व के ठीक बाद से कचरे के अंबार की वेदना के साथ यह सफाई अभियान शुरू हुआ और घाट को प्लास्टिक व कचरा मुक्त करने का प्रयास लगातार चलता रहा. सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों लोग श्रमदान से जुड़े. 

- पांचवी वर्षगांठ पर भी अनवरत चला छात्र शक्ति का अभियान
- चकाचक किया रामरेखा घाट, युवाओं ने किया सहयोग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छठ पर्व के अनुष्ठान के संपन्न होते ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक छात्र शक्ति द्वारा संचालित गंगा सफाई अभियान का 262 वां रविवार संपन्न हुआ. छठ पर्व के दौरान लोगों द्वारा रामरेखा घाट पर फैलाई गई गंदगी के साथ-साथ छोड़ी गई सामग्रियों को टीम छात्र शक्ति ने हर रविवार की तरह उसे साफ किया तथा कचरा डस्टबिन में डाला। साथ ही गंगा के अंदर से प्लास्टिक व कचरा भी निकाला गया. इस रविवार की खास बात यह रही कि उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय माँ और पत्नी के साथ घाट पर पहुंचे तथा श्रमदान में भागीदार बने.

विदित हो कि, 2 नवंबर 2014 से बक्सर में छात्र शक्ति छात्र संगठन के छात्र नेता सौरभ तिवारी ने बक्सर के कुछ युवाओं के साथ हर रविवार रामरेखा घाट को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया. आज इस अभियान की पांचवी वर्षगांठ भी थी.


छात्र शक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी ने बताया कि, पाँच वर्ष पूर्व इसी छठ महापर्व के ठीक बाद से कचरे के अंबार की वेदना के साथ यह सफाई अभियान शुरू हुआ और घाट को प्लास्टिक व कचरा मुक्त करने का प्रयास लगातार चलता रहा. सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों लोग श्रमदान से जुड़े. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सांसद अश्विनी चौबे, सांसद सह केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, विधायक मिथिलेश तिवारी, विधायक मुन्ना तिवारी, उत्तर प्रदेश की मंत्री स्वाति सिंह पूर्व मिसेज इंडिया किरण शोभा समेत अनेक राजनीतिक व प्रशासनिक तथा सामाजिक हस्तियां श्रमदान में सहभागी बनते रहे हैं. पिछले वर्ष इस अभियान के लिए सौरभ तिवारी केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2018 से सम्मानित हुए. आज के श्रमदान में बीएचयू के पूर्व छात्र नेता स्नेहाशीष, धनजी सिंह, श्याम जी केसरी, धनजी यादव, कौशल सिंह, संजीव तिवारी, बंटी तिवारी, रोहित ओझा, लारा चौबे, अख्तर आह्वान, लाला बाबा, शेषनाथ तिवारी, समेत कई  श्रद्धालु भी सम्मिलित हुए.



















No comments