Header Ads

चुस्त-दुरुस्त व्यवस्थाओं के बीच सम्पन्न हुआ छठ का महा अनुष्ठान, लोगों के बीच पहुँचे सांसद विधायक ..

कनीय अभियंता संदीप पांडेय ने बताया कि, छठ को लेकर नगर परिषद की पूरी टीम ने दिन रात मेहनत की थी. एक तरफ जहां घाटों तक जाने वाले मार्गो कि साफ-सफाई तथा कचरा का उठाव कर लिया गया था वहीं, दूसरी तरफ घाटों पर भी रोशनी तथा अन्य व्यवस्थाओं को बखूबी किया गया था. 

- सुरक्षा स्वच्छता के रहे व्यापक इंतजाम, गश्त लगाती रही एनडीआरएफ की टीम.
- पहुँचे सांसद विधायक, लोगों से लिया आशीर्वाद.
- सामाजिक संगठनों ने की श्रद्दालुओं की सेवा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूर्योपासना के महानुष्ठान का महापर्व छठ के चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने और पूजन अर्चन के साथ संपन्न हुआ. रविवार को विभिन्न घाटों पर अद्भुत नजारा दिखा. लाखों की भीड़ गंगा तट पर उमड़ी थी. हजारों व्रतियों ने छठ घाटों पर ही रात में कोसी भरी. वहीं, हजारों  व्रतियों ने अहले सुबह करीब 4 बजे से ही गंगा के पानी प्रवेश कर सूर्य भगवान के उदय होने का इंतजार किया. 

जिला मुख्यालय के नाथ बाबा घाट, सोमेश्वर स्थान घाट, किला घाट, राम रेखा घाट, सती घाट, गोला घाट पर सबसे अधिक भीड़ उमड़ी. हालांकि, रामरेखाघाट पर इस वर्ष अन्य वर्षों की तुलना में कम भीड़ थी। बताया जा रहा है कि, सुबह 6 बजे सूर्योदय के समय निर्धारित था, लेकिन कोहरे की वजह भगवान भास्कर सुबह 7 बजे के बाद ही पूरी तरह सन्मुख हुए. वैसे सवा छह के बाद ही व्रतियों ने सूर्य को जलार्पण करना शुरू कर दिया था. सूर्य की पूजा करने के बाद ही व्रतियों ने घाट छोड़ा. छठ के दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र जहाँ विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बलों की पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी वहीं एनडीआरएफ भी गंगा में गश्त लगाती दिखी. 

प्रशासन के साथ ही रेडक्रॉस द्वारा सहायता एव स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था. सांसद अश्विनी कुमार चौबे जहाँ लोगों से आशीर्वाद लेने घाटों पर पहुँचे थे. वहीं, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने भी दोनों अर्घ्य के दौरान बोट पर सवार होकर घाटों का निरीक्षण किया तथा लोगों से हाथ जोड़कर आशीर्वाद की कामना की. 


छठ के दौरान डीएम, एसपी, दोनों एसडीएम, एसडीपीओ तथा नगर परिषद के लोगों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैदी से घाटों का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था के बेहतर संधारण को सुनिश्चित करते दिखे. इस बार नगर परिषद की व्यवस्थाओं से आम लोग भी संतुष्ट दिखे.

सामाजिक संगठनों ने की दातून, दूध तथा चाय की व्यवस्था:

व्रतियों की सेवा के लिए विभिन्न पूजा समितियों ने घाट पर ही श्रद्धालुओं के लिए गाय का दूध, दातून तथा चाय की व्यवस्था कर रखी थी. इसके अतिरिक्त सामाजिक सहयोग समिति मित्रलोक कॉलोनी की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए संध्या काल मे शुद्ध पेय जल एवं प्रातः काल में अर्घ हेतु गाय का दूध, आम का दातुन एवं पूजा सामग्री एवं चाय की समुचित व्यवस्था की गयी थी. 

इस दौरान समिति के अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, सचिव राजेश तिवारी, कोषाध्यक्ष विकी उपाध्याय, के अतिरिक्त कार्यकर्ताओं में गौरी शंकर उपाध्याय, मंगलम ओझा, चन्दन कुमार, जयप्रकाश कुमार, मारुति कुमार, मनु चौबे, प्रमोद कुमार, टुन्ना कुमार, राजेश कुमार, अजय कुमार, राजेंद्र कुमार, सुमित कुमार, संदीप कुमार, गुंजन कुमार, बिटू कुमार, रामशंकर राय, सुनील उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे. अम्बेडकर चौक पर आस्था महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ पूजा समिति गजाधर गंज के द्वारा छठ व्रती महिलाओं के लिए दातून के अलावे चाय की व्यवस्था की गयी थी. श्री राम सिंह परिवार के द्वारा बक्सर के ज्योति चौक पर चाय वितरण एवं वितरण किया.
युवा शक्ति पांडेय पट्टी के द्वारा चाय और के लिए दूध तथा दातून का वितरण किया गया. प्रयास समाज सेवी संस्था कोईरपुरवा के द्वारा चाय एवं आम का दातून का वितरण किया गया.

चकाचक दिखे घाट लोगों ने की नगर परिषद की सराहना:

नगर के विभिन्न घाटों पर नगर परिषद द्वारा साफ सफाई कराई गई थी. साथ ही साथ लाइटिंग वगैरह की भी व्यवस्था की गई थी. कनीय अभियंता संदीप पांडेय ने बताया कि, छठ को लेकर नगर परिषद की पूरी टीम ने दिन रात मेहनत की थी. एक तरफ जहां घाटों तक जाने वाले मार्गो कि साफ-सफाई तथा कचरा का उठाव कर लिया गया था वहीं, दूसरी तरफ घाटों पर भी रोशनी तथा अन्य व्यवस्थाओं को बखूबी किया गया था. 


उधर नगर परिषद के दावों की पुष्टि घाटों पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी कि रामरेखा घाट पहुंचे छात्र शक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी ने बताया कि ने कहा कि, इस वर्ष अन्य वर्षो की अपेक्षा साफ-सफाई कुछ ज्यादा थी. उन्होंने नगर परिषद को इसके लिए साधुवाद दिया.

रेड क्रॉस ने की लोगों की सेवा:

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बक्सर इकाई के द्वारा विभिन्न छठ घाटों पर सहयोग एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया था. इस बाबत जानकारी देते हुए सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि, रेडक्रॉस द्वारा नाथ घाट रामरेखा घाट सती घाट एवं सिद्धनाथ घाट पर शिविर लगाया गया था. जिसने घाटों पर आने वाले छठ व्रतियों तथा श्रद्धालुओं की सेवा की गई.

शिविर के सफल संचालन में उनके अतिरिक्त अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर,  कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, सुरेश संगम, डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल, नंदलाल जायसवाल, सत्यदेव प्रसाद, अमरनाथ ओझा, राज ऋषि राय, एम आलम, बुलबुल जी, डॉ. अनिल कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, कार्यालय सहायक अवधेश कुमार, महबूब समेत सभी लोगों ने शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया.

जेल में भी रही छठ की धूम, कैदियों ने पारण के साथ पूरा किया अनुष्ठान:

जेल में बंद कैदियों ने भी आस्था के इस महापर्व में अपनी भागीदारी देते हुए पूरे विधि-विधान से छठ के अनुष्ठान को पूरा किया. जेल प्रशासन ने भी व्रतियों को आवश्यक वस्तुएं तथा नए वस्त्र उपलब्ध कराए थे। वहीं, जेल में बने मंदिर के ध्वनि विस्तारक यंत्र से गूंज रहे छठ के गीतों ने माहौल को छठमय बना दिया था. केंद्रीय कारा में बंद एक पुरुष तथा महिला कारा में बंद सात महिला कैदी इस महाअनुष्ठान उत्थान का हिस्सा बने थे. कैदियों ने भी नहाय-खाय के साथ अनुष्ठान का आरंभ करते हुए खरना का प्रसाद बनाया तथा ग्रहण किया. जिसके बाद पूरे विधि-विधान से आस्था के महापर्व का हिस्सा बनते हुए अस्चलगामी तथा उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया.

कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि, कैदियों की सुविधा के लिए अगर प्रशासन की तरफ से हर प्रकार की मदद की गयी थी। उन्होंने बताया कि, महिला जेल में 56 सजायाफ्ता कैदी हैं, जिनमें सात महिला कैदी छठ के अनुष्ठान में शामिल रही। इसमें भभुआ की रहने वाली कुंती देवी, बंगाल की तूलिका राय, बेतिया की संभा देवी, बिहार शरीफ की रजिया देवी, सीवान की विद्यावती देवी, हाजीपुर की अनीता देवी व नेपाल की मंजू देवी शामिल हैं. अधीक्षक ने बताया कि, सभी कैदियों को नए वस्त्र तथा अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया है.



















No comments