Header Ads

किराना दुकानदार को मारी गोली, गंभीर हालत में रेफर, चिकित्सक को भी पीटा ..

चिकित्सक ने बताया कि, सिमरी से आए घायल व्यक्ति की पीठ में गोली फंसी हुई थी. एक्सरे में यह बात स्पष्ट हो गई, तत्पश्चात उनके द्वारा घायल को पीएमसीएच रेफर किए जाने के बाद मरीज के परिजन एक्सरे प्लेट की मांग कर रहे थे, जो देना संभव नहीं था. 
हमले के शिकार चिकित्सक से बातचीत करते सिविल सर्जन एवं नगर थानाध्यक्ष

- सिमरी थाना क्षेत्र के नगवां पोखर का मामला
- सदर अस्पताल पहुंचे मरीज के परिजनों ने इमरजेंसी में कार्यरत चिकित्सक तथा कर्मियों से की मारपीट

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छठ पूजा खत्म होते ही अपराधी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं.  सिमरी थाना क्षेत्र के नगवां गांव के पास स्थित पोखर के पास नया भोजपुर की तरफ जा रहे एक बाइक सवार युवक को अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मार दी गई. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे अन्यत्र रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि, इस दौरान मरीज के साथ पहुंचे परिजनों ने इमरजेंसी ड्यूटी में कार्यरत चिकित्सक आर.के. गुप्ता तथा उनके दो सहयोगियों मो. असलम और प्रत्यूष कुमार के साथ मारपीट की. चिकित्सक ने बताया कि, सिमरी से आए घायल व्यक्ति की पीठ में गोली फंसी हुई थी. एक्सरे में यह बात स्पष्ट हो गई, तत्पश्चात उनके द्वारा घायल को पीएमसीएच रेफर किए जाने के बाद मरीज के परिजन एक्सरे प्लेट की मांग कर रहे थे, जो देना संभव नहीं था. नहीं देने पर परिजनों ने उनके साथ मारपीट की. साथ ही साथ उन्होंने ड्यूटी में कार्यरत प्रत्यूष कुमार से यह भी लिखवा लिया कि, चिकित्सक ड्यूटी में नहीं हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची सिविल सर्जन ने कहा कि, फिलहाल इमरजेंसी बंद सेवा करते हुए जिलाधिकारी से मिलने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सिमरी में किराना दुकान चलाने वाले अनिल शाहपुर उर्फ लाला (36 वर्ष), पिता डिग्री साह अपने एक स्थानीय परिचित के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर नया भोजपुर जा रहे थे. इसी बीच नगवां पोखर के पास तीन की संख्या में अपराधी एक पल्सर बाइक पर सवार होकर पहुंचे तथा उन्होंने गोली चला दी. गोली अनिल के दाहिने पीठ में लगी है तथा फंस गई है.

उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को संदेहास्पद मान रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि, आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर किसी ने यह नहीं कहा कि, उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, घायल के परिजनों द्वारा मिली सूचना के आलोक में जांच की जा रही है. हालांकि, अभी तक किसी प्रकार का कोई आवेदन थाने में नहीं दिया गया है.



















No comments