Header Ads

1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद जवानों को किया नमन ..

जनसमूह को संबोधित करते हुए छात्र शक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी ने कहा कि, "देश के जवान मातृभूमि के रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं. ऐसे जवानों को हम शत् शत् नमन करते हैं.

- कमलदह पोखर के शहीद स्मृति स्मारक में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
- शामिल हुए हिन्दू जागरण मंच तथा छात्रशक्ति के कार्यकर्ता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: हिन्दू जागरण मंच एवं छात्रशक्ति के सयुंक्त तत्वावधान में विजय दिवस के अवसर पर 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद जवानों की स्मृति में शहीद स्मारक बक्सर कमलदह पोखरा पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कैंडल जलाकर शहीदों को नमन किया गया. 

मौके पर अतिथि के रूप में हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष धन जी सिंह समेत सैकड़ों युवाओं ने शहीदों के सम्मान में अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्हें नमन किया. 

कार्यक्रम के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए छात्र शक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी ने कहा कि, "देश के जवान मातृभूमि के रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं. ऐसे जवानों को हम शत् शत् नमन करते हैं.

इस अवसर पर सौरभ तिवारी, धन जी सिंह के साथ-साथ पप्पू राय, राहुल दूबे, बलिराम केशरी, रवि उपाध्याय कृष्णा तिवारी, गोलू मिश्रा, मनीष चतुर्वेदी, अविनाश मिश्रा, अजित कुमार, अभय कुमार, श्याम जी केशरी, धन जी यादव , अंकित मिश्रा, आकाश दीप, अरुण यादव, रवि सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे.
















No comments