Header Ads

18 दिसम्बर से ब्रह्मपुर में आयोजित होगा दो दिवसीय मेगा लोन मेला ..

बताया कि, बैंक द्वारा ब्रह्मपुर में इस मेले के आयोजन का एकमात्र उद्देश्य यह है कि, ऋण लेने को इच्छुक व्यक्ति को न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ त्वरित ऋण प्रदान किया जाए.

- एचडीएफसी बक्सर शाखा के द्वारा किया जा रहा आयोजन
- न्यूनतम कागजी कार्रवाई के द्वारा प्रदान किया जाएगा लोन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक ब्रम्हपुर में मेगा लोन मेले का आयोजन किया जाएगा. एचडीएफसी बैंक द्वारा आयोजित इस मेले में ट्रैक्टर लोन, किसान लोन, व्यक्तिगत लोन, कार लोन, बाइक लोन समेत विभिन्न प्रकार के ऋण प्रदान किए जाएंगे.

इस बाबत जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक परिमल कुमार एवं उप शाखा प्रबंधक जयप्रकाश पाठक ने बताया कि, बैंक द्वारा ब्रह्मपुर में इस मेले के आयोजन का एकमात्र उद्देश्य यह है कि, ऋण लेने को इच्छुक व्यक्ति को न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ त्वरित ऋण प्रदान किया जाए. इस दौरान आधार कार्ड, पहचान पत्र, तथा बैंक खाता तथा चेक बुक, तथा फ़ोटो की आवश्यकता होती है. 

उन्होंने बताया कि, बैंक का यह उद्देश्य है कि, हर जरूरतमंद को ऋण की सुविधा त्वरित एवं सुलभ तरीके से मिल सके.
















No comments