Header Ads

मांगों के समर्थन में धरने पर बैठे डीलर्स ने सरकार को चेताया ..

पीडीएस दुकानदारों को भी धान और गेहूं क्रय करने के अधिकार तथा यूपी की तर्ज पर बिहार में भी बिजली का बिल जमा कराने के अधिकारों की मांग शामिल थी. डॉ. मनोज ने स्पष्ट किया कि, सरकार यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं करती तो सरकार के विरुद्ध एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

- 6 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे फेयर प्राइस डीलर्स
- जिलाध्यक्ष ने कहा दैनिक मजदूरों से भी कम है डीलरों का मेहनताना


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मांगों से संबंधित बिदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. वहीं, धरना के समापन के बाद प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा.

धरना कार्यक्रम को संबोधित करते संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने अपनी छह सूत्री मांगों का विस्तार से जिक्र करते बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग बिहार सरकार के सचिव ने पूर्व में ही खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता मामले के संयुक्त सचिव से कमीशन की दर प्रति क्विटल 70 से बढ़ाकर 300 रुपये करने का आग्रह किया था. बावजूद इसके आज तक यह लागू नहीं हुआ. यदि कमीशन नहीं बढ़ाया जाता है तब वैसी स्थिति में विक्रेताओं को प्रतिमाह 30 हजार रुपया मानदेय देने की मांग की गई थी. पॉश मशीन चलाने के लिए पीडीएस दुकानदार के परिवार से ही एक सदस्य के नियुक्ति की मांग तथा उसके लिए मानदेय की मांग पर ही विचार नहीं किया गया.  उन्होंने कहा कि स्थिति यह है कि, मजदूरी करने वाले एक मजदूर को मिलने वाली मजदूरी से भी कम राशि का भुगतान उन डीलरों को किया जाता है जो जनता की सेवा में 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक समर्पित रहते हैं.

इसके अतिरिक्त ग्रामीण इलाकों में प्रति 1900 तथा शहरी इलाकों में प्रति 1350 परिवारों पर दुकान देने की मांग करते हुए सभी दुकानदारों को बराबर आवंटन देने की मांग की गई थी. इसके अलावा मांगों में सबसे महत्वपूर्ण बिदु पैक्सों की तरह ही पीडीएस दुकानदारों को भी धान और गेहूं क्रय करने के अधिकार तथा यूपी की तर्ज पर बिहार में भी बिजली का बिल जमा कराने के अधिकारों की मांग शामिल थी. डॉ. मनोज ने स्पष्ट किया कि, सरकार यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं करती तो सरकार के विरुद्ध एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.


कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए पचास से अधिक पीडीएस दुकानदार शामिल थे. धरना कार्यक्रम के अंत में डीलरों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी छह सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन को सौंप दिया.
















No comments