Header Ads

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा की कॉपियों की बारकोडिंग ..

परीक्षार्थी का नाम और बारकोड बेहद गोपनीय तरीके से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेज दिया जाता है. ऐसे में कॉपियों की जांच करने वालों को यह नहीं पता होता कि, वह किसकी कॉपी आज जांच कर रहे हैं. जिससे कि, कॉपी जांच करने में किसी प्रकार के कदाचार की बात नहीं होती.
बारकोडिंग के लिए की गई व्यवस्था

- परीक्षार्थी का नाम हटाकर कंप्यूटर जेनरेटेड बार कोड किया जाता है अंकित
- सील की गई कॉपियां कैमरे में कैद हुई सभी गतिविधियां.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इंटरमीडिएट की पहले दिन की परीक्षा संपन्न होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सभी कॉपियों की बार बार कोडिंग की गई. बारकोडिंग के लिए बनाए गए सेंटर में सुरक्षा के व्यापक इंतजामों के बीच सीसीटीवी कैमरों से निगहबानी करते हुए परीक्षार्थियों की कॉपियों की बारकोडिंग की गई. वहीं, बार कोडिंग करने वाले सभी कर्मियों के गतिविधियों की भी वीडियोग्राफी कराई गई.

जानकारी देते हुए सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, नई व्यवस्था के तहत परीक्षार्थियों की कॉपियों की बार कोडिंग करने के बाद उन्हें सील कर जांच के लिए भेज दिया जाता है. बारकोडिंग करने के बाद परीक्षार्थी का नाम हटाकर कंप्यूटर जेनरेटेड बारकोड कॉपियों पर अंकित कराया जाता है तथा परीक्षार्थी का नाम और बारकोड बेहद गोपनीय तरीके से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेज दिया जाता है. ऐसे में कॉपियों की जांच करने वालों को यह नहीं पता होता कि, वह किसकी कॉपी आज जांच कर रहे हैं. जिससे कि, कॉपी जांच करने में किसी प्रकार के कदाचार की बात नहीं होती.

उन्होंने बताया कि बक्सर में बारकोडिंग के लिए बनाए गए केंद्र पर सभी कर्मियों के गतिविधियों को सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड करने के साथ-साथ सभी कार्यकलापों की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. इसके साथ ही बारकोड केंद्र पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि, सभी कॉपियों की बार कोडिंग करने के बाद उन्हें उसी दिन सील कर देना है.जिसके बाद ट्रकों में भरकर यह कॉपियां जांच करने के लिए भेजी जाएंगी.















No comments