कार्यों में सुस्ती बरतने वाले पीआरएस की डीडीसी ने लगाई क्लास ..
कार्य की गति धीमी होने पर असंतोष जताते हुए उन्हें चेतावनी देकर जल्द से जल्द मनरेगा के सभी कार्यों के साथ-साथ जल जीवन हरियाली के अंतर्गत पोखरा निर्माण आदि योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया.
बैठक में शामिल पंचायत रोजगार सेवक |
- मनरेगा तथा जल जीवन हरियाली के कार्यो को लेकर आयोजित हुई समीक्षा बैठक
- फरवरी तक 50 फीसद कार्य पूरा करने का दिया सख्त निर्देश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में मनरेगा के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिए उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे पंचायत रोजगार सेवक शामिल हुए. डीडीसी सभी पंचायत रोजगार सेवकों से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली तथा कार्य की गति धीमी होने पर असंतोष जताते हुए उन्हें चेतावनी देकर जल्द से जल्द मनरेगा के सभी कार्यों के साथ-साथ जल जीवन हरियाली के अंतर्गत पोखरा निर्माण आदि योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया.
इस बाबत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, समीक्षा के क्रम में यह पाया गया है कि मनरेगा के कार्य, सोख्ता निर्माण तथा जल जीवन हरियाली के कार्यों में कुछ पंचायत रोजगार सेवकों के द्वारा सुस्ती बरती जा रही थी जिन्हें चेतावनी देते हुए कार्य की गति को तेज करते हुए फरवरी माह तक 50 फीसद से ज्यादा कार्य पूरा करने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी जल जीवन हरियाली योजना को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किए जाने में पंचायत रोजगार सेवकों को अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभाने की बात कही गई है. उन्होंने बताया कि लगभग सभी पंचायत रोजगार सेवकों को विशेष रूप से चेतावनी देते हुए कहा गया है कि, फरवरी माह में वह 50 फीसद से ज्यादा कार्य पूरा कर लेंगे.
Post a Comment