Header Ads

बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना ...

इसी बीच दो बाइक पर सवार होकर छह अपराधी आए और उस पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. जिसमें छह गोली संजय रावत को जा लगी और वह जमीन पर जा गिरा. उसे जमीन पर गिरता देख अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे. 

- स्थिति नाजुक, गंभीर हालत में अन्यत्र रेफर.
- भागते हुए जान बचा कर भागा युवक, खुद दी पुलिस को सूचना.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट के समीप दो बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिसमें युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद पुलिस इलाके को सील कर छापेमारी कर रही है. जख्मी युवक नेहरू नगर का रहने वाला संजय रावत बताया जाता है. बताया जाता है कि, संजय रावत गुरुवार की रात कलेक्ट्रेट के समीप फोन से बात कर रहा था. इसी बीच दो बाइक पर सवार होकर छह अपराधी आए और उस पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. जिसमें छह गोली संजय रावत को जा लगी और वह जमीन पर जा गिरा. उसे जमीन पर गिरता देख अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे. 

बताया जा रहा है कि, जख्मी संजय रावत ने खुद इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जख्मी संजय रावत को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत कायम हो गयी है. घटना के बाद पुलिस इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सतीश कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए है. नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है.



















No comments