Header Ads

जयंती पर बच्चों को याद आएं चाचा नेहरु ..

वर्ग नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों द्वारा जहां मनमोहक नृत्य और गीतों की प्रस्तुति दी गई. वहीं वर्ग 1 से 5 तक के सभी विद्यार्थियों ने आउटडोर गेम्स का आनंद उठाया. इस दौरान उन्होंने कबड्डी, दौड़, फुटबॉल, टेबल टेनिस, इत्यादि खेलों में हिस्सा लिया. 


- वक्ताओं ने कहा, पं. नेहरु ने रखी आधुनिक भारत के निर्माण की नींव.
- फूलों से सजी बस से बैठकर विद्यालय पहुँचे बच्चे.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बाल दिवस के मौके पर जिले में शैक्षणिक संस्थानों तथा राजनीतिक दलों समेत कई लोगों द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में मनाया गया. नगर के फाउंडेशन स्कूल में बाल दिवस के मौके पर बच्चों को आश्चर्यजनक अनुभव विद्यालय प्रबंधन द्वारा दिया गया. बाल दिवस के कार्यक्रम को विशेष और यादगार बनाने के उद्देश्य से विद्यालय ने वर्गवार तरीके से विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की थी. 

विद्यार्थी जब अपने बस स्टॉप पर स्कूल आने के लिए खड़े थे तभी उन्हें फूलों से सजी हुई बस आती दिखाई दी. इस आकर्षक सजावट को देखकर वह खुशी से झूम उठे. विद्यालय में भी विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. वर्ग नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों द्वारा जहां मनमोहक नृत्य और गीतों की प्रस्तुति दी गई. वहीं वर्ग 1 से 5 तक के सभी विद्यार्थियों ने आउटडोर गेम्स का आनंद उठाया. इस दौरान उन्होंने कबड्डी, दौड़, फुटबॉल, टेबल टेनिस, इत्यादि खेलों में हिस्सा लिया. वर्ग 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक फिल्में देखी.

वर्ग 9 के विद्यार्थियों को लालगंज स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया. वहां उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से मिलकर आधुनिक कृषि विज्ञान के संबंध में जानकारियां प्राप्त की. वर्ग अष्टम के विद्यार्थियों का एक समूह लालगंज और गुरुदास मठिया की पदयात्रा पर निकला. इस समूह में पर्वतारोहण में प्रयोग किए जाने वाले टेंट को कैसे लगाते हैं यह सीखा. सभी कार्यक्रमों के बाद वर्ग 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों का समूह भोजन की तैयारी में जुट गया. क्रमवार तरीके से सभी विद्यार्थियों को बैठाकर पूरी सब्जी और बुनिया का सेवन कराया गया. अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किए गए सभी प्रबंध विद्यार्थियों के लिए एक सुखद आश्चर्य था. इस दरम्यान एक ऐसा अवसर भी आया जब विद्यार्थियों की सभा में शिक्षक श्रोता बनकर उनकी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देखते रहे. विद्यालय के प्राचार्य विकास ओझा ने बताया कि, बाल दिवस का आयोजन सीखने की प्रक्रिया को और शुभम तथा सुगठित बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

जीडी मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में प्रोफेसर अवधेश शुक्ला ने बताया कि वंचित वर्गों के बच्चों को भी स्नेह प्यार से विद्यालय से जोड़ना चाहिए उन्होंने बताया कि बच्चों को संगीत की शिक्षा अवश्य दी जानी चाहिए जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके पुस्तकालय अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि नेहरू जी का बच्चों से गहरा लगाव था इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षण महाविद्यालय के सचिव प्रदीप मिश्रा प्रबंधक मनोज चौबे राजीव मिश्रा धर्मेंद्र दुबे अजय मजूमदार तथा छात्र अध्यापक/ छात्र अध्यापिका अजीत कुमार, रेखा कुमारी, विभा कुमारी, अजय तथा अरविंद की भूमिका सराहनीय रही. 


अडेप्ट कोचिंग संस्थान, पुराना अस्पताल बक्सर में पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर बाल दिवस मनाया गया, जिसमे अडेप्ट कोचिंग संस्थान के बच्चो में नेहरू जी के विचारों को बताया. संस्थान के प्रधानाचार्य श्री राजीव रंजन तिवारी ने कहा बच्चे देश के भविष्य होते है और आज के बच्चे आने वाले कल के निर्माता है. बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान के शिक्षक सतीश पाण्डेय, इम्तियाज़ अली और अभिषेक ठाकुर ने भी नेहरूजी के जीवनी पर प्रकाश डाला और बाल दिवस का महत्व बताया।इस अवसर में भाग लेने वाले विद्यर्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया और निर्देशक अंकित सेठी ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की.

नगर के पांडेय पट्टी स्थित लोयोला स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें वर्ग नर्सरी से लेकर कक्षा दशम तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इसके पूर्व बच्चों ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा केक काटकर उन्हें नमन किया. मौके पर बोलते हुए प्राचार्य समीक्षा तिवारी ने बताया कि, आजाद भारत के मजबूत नींव रखने में पंडित जवाहरलाल नेहरू का योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. वह बच्चों के लिए उनकी कई किताबें आज भी उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक हैं. मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं में रूपा सहाय, अंबिका दूबे, कृति वर्मा, प्रियंका कुमारी, शुभम, राकेश निराला, ज्ञानचंद कुमार, अमृत लाल, योगेंद्र कुमार, पुष्पा कुमारी, समेत सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे.



















No comments