बाल दिवस के मौके पर बच्चों के बीच बाँटी कॉपी, कलम व मिठाई ..
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. देवेंद्र कुमार चौबे ने कहा कि, बिना पंडित जवाहर लाल नेहरू के आधुनिक भारत की परिकल्पना नहीं की जा सकती है.
- कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन के नेतृत्व में आयोजित हुआ कार्यक्रम
- वक्ताओं ने कहा, पंडित नेहरू के बिना नहीं हो सकती आधुनिक भारत की परिकल्पना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता बक्सर जिला कांग्रेस अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने की तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. देवेंद्र कुमार चौबे ने कहा कि, बिना पंडित जवाहर लाल नेहरू के आधुनिक भारत की परिकल्पना नहीं की जा सकती है.
इस दौरान जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ गरीब बस्ती में झोपडपट्टी के बच्चों के बीच कॉपी, कलम, पेंसिल एवं मिठाई का वितरण कर पंडित जी के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, अनिरुद्ध पांडेय, कामेश्वर पांडेय, राजर्षि राय, कुमार नयन, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय, संजय पांडेय, सुरेंद्र राम, राजा रमन पांडेय, करुणानिधि दूबे, ललन मिश्र, श्रीमान राय, जमाल अली, पप्पू दूबे, राम प्रसन्न द्विवेदी, अनिल पासवान, दुर्गा शुक्ल, धाकड़ पांडेय, विनय सिंह, चंद्रशेखर पाठक, एनएसयूआई अध्यक्ष अनुराग राज त्रिवेदी, छोटे पांडेय, अंकित पांडेय, विनय ओझा, अभिषेक जायसवाल, रोहित उपाध्याय, लक्ष्मण उपाध्याय, रामेश्वर सिंह, बबन उपाध्याय, गंगा विशुन राम, राज कपिल पासवान, विशाल खरवार,नागेश कुमार, विकास पांडेय, विश्वामित्र यादव, टुनटुन शुक्ला, प्रदीप, दीपक, राहुल पासवान समेत कई लोग उपस्थित रहे.
Post a Comment