Header Ads

शिक्षित व्यक्ति ही कर सकता है समाज को विकसित - एसपी

श्रम अधिकारी के लिए चयनित श्रीमती अमृता ओझा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि, अपने मजबूत संकल्पों मदद से सफलता प्राप्त की जा सकती है, इसमें कोई संशय नहीं है. 


- उत्कृष्ट प्रतिभा के धनी छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
- राज क्विज़ कॉन्टेस्ट के दौरान प्रतिभाओं को उभारने का हुआ था प्रयास

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राज कोचिंग द्वारा आयोजित क्विज कांटेस्ट प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम नगर के किला मैदान के रामलीला मंच पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा सम्मिलित हुए. इस दौरान नेहरू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने और दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मौके पर बच्चों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, शिक्षा ही जीवन का प्राथमिक औजार है. शिक्षित व्यक्ति ही समाज को विकसित कर सकता है. 

मौके पर श्रम अधिकारी के लिए चयनित श्रीमती अमृता ओझा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि, अपने मजबूत संकल्पों मदद से सफलता प्राप्त की जा सकती है, इसमें कोई संशय नहीं है. 

मंच संचालन कर रहे कोचिंग के निदेशक राजेश चौबे ने बच्चों को सफलता असफलता की परवाह किए बगैर आगे बढ़ते रहने की सलाह दी. कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार विजेता संजीत कुमार यादव, सौरव कुमार और नवनीत कुमार को कंप्यूटर प्रदान किया गया. वहीं, हिमांशु कुमार, सन्नी कुमार और निशु कुमार को द्वितीय पुरस्कार के रूप में साइकिल प्रदान की गई. साथ ही अमन कुमार सिंह, आशुतोष पांडेय और ज्ञानजीत कुमार को तृतीय पुरस्कार के रूप में टैब प्रदान किया गया. कार्यक्रम में तकरीबन 100 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर अजय कुमार पांडेय, आनंद पांडेय, धीरज तिवारी, भाजपा नेता अजय मिश्रा, गिट्टू तिवारी, राजीव तिवारी, अनिल ठाकुर, सत्येंद्र सिंह, गुलाम हसनैन, ज्योति कुमारी, उषा कुमारी, अनिल गुप्ता, अनिल ठाकुर समेत कोचिंग के सभी शिक्षक मौजूद रहे.



















No comments