Header Ads

दुस्साहस ! रिक्शा चालक ने मांगा किराया तो मार दी गोली, हुई मौत ..

मौके पर पहुंचे एक व्यक्ति ने घटना की सूचना एक दैनिक अखबार के पत्रकार को दी. जिन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, इलाज के दौरान ही घायल रिक्शा चालक की मौत हो गयी.

- नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल इलाके की है घटना
- उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के भरौली गांव का रहने वाला है मृतक


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर नगर थाना क्षेत्र 24 घंटे के अंदर एक बार फिर आपराधिक वारदात से दहल उठा. बीती रात तकरीबन 8:30 बजे जहां एक युवक को समाहरणालय के समीप 6 गोलियां मार दी गई थी. वहीं, शुक्रवार के दोपहर तकरीबन 1:30 बजे एक बार फिर समाहरणालय से कुछ कदमों की दूरी पर ही पुनः एक युवक को गोली मार दी गई. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई. 

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के भरौली गांव का रहने वाला रिक्शा चालक राकेश गोंड़ दो सवारियों को लेकर चीनी मिल में छोड़ने के लिए पहुंचा था. जैसे ही वह समाहरणालय के समीप चीनी  मिल मोहल्ले में स्थित एलबीटी कॉलेज के पीछे के इलाके में पहुंचा रिक्शा पर बैठे सवारियों ने ही उसे गोली मार दी.

किराया मांगा तो मार दी गोली:

स्थानीय सूत्रों की माने तो रिक्शा चालक ने रिक्शे पर बैठे सवारियों से पैसे की मांग की. जिस पर सवारियों के रूप में बैठे दो युवकों ने उसे पीठ में गोली मार दी. गोली लगते ही युवक मौके पर गिर गया और छटपटाने लगा. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर गोली मारने वाले दोनों युवक भाग निकले.

उधर, गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने युवक से पूछताछ करनी शुरू की. हालांकि, युवक कुछ भी बताने में असमर्थ था. इसी बीच मौके पर पहुंचे एक व्यक्ति ने घटना की सूचना एक दैनिक अखबार के पत्रकार को दी. जिन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, इलाज के दौरान ही घायल रिक्शा चालक की मौत हो गयी.

घटना की पुष्टि करते हुए आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, घटना की जांच करने व मौके पर पहुंचे थे स्थानीय लोगों से पूछताछ में यह ज्ञात हुआ कि, कोई व्यक्ति घटना के तुरंत बाद भागता हुआ दिखा है. उन्होंने कहा कि, पैसे मांगने पर गोली मारने की बात पुष्ट नहीं हो पा रही है क्योंकि, रिक्शा चालक ने अपने बयान में यह बताया है कि, उसे कहीं से गोली आकर लग गई. ऐसे में मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है कि, उसे गोली किसने और क्यों मारी.



















No comments