नशे में धुत ट्रक चालक ने सड़क से खेतों में उतार ली ट्रक, महिला को कुचला, मौके पर मौत ..
इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि, चालक के मुंह से शराब की तेज दुर्गंध आ रही थी.
- मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम.
- ढाई घंटे के बाद मुआवजा देकर खत्म कराया गया जाम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के पड़री मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहे ट्रक चालक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. बताया जा रहा है कि, ट्रक चालक शराब के नशे में धुत था.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सिमरी से एक ट्रक चालक ट्रक को लेकर बक्सर की तरफ आ रहा था. इसी बीच चुरामनपुर के समीप साहोपारा के पास उसका नियंत्रण ट्रक से हट गया था. वह ट्रक को लेकर सड़क के किनारे बने चाट से होते हुए खेत में जा पहुंचा जहां खेत में बकरी चरा रही साठ वर्षीय महिला ललिता देवी ट्रक की चपेट में आ गई. चालक उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गया. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि, चालक के मुंह से शराब की तेज दुर्गंध आ रही थी.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को अपनी अभिरक्षा में ले लिया वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया तथा मुआवजे की मांग करने लगे. सड़क जाम के कारण तकरीबन तीन-तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें राष्ट्रीय राजमार्ग पर लग गई. बाद में अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए तथा लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराने के प्रयास में जुट गए हालांकि, खबर लिखे जाने तक जाम को खत्म नहीं कराया जा सका है.
Post a Comment