Header Ads

बढ़ती दबिश से गोलीबारी के आरोपियों ने किया सरेंडर, रिमांड पर लेगी पुलिस

अभियुक्तों के आत्मसमर्पण के बाद पुलिस मामले की जांच करने के लिए तीनों को रिमांड पर लेगी तथा उनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि, घटना की वजह क्या थी तथा इसमें शामिल और कौन-कौन से अपराधी हैं?

- युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले में हैं आरोपित
- पुलिस उगलवायेगी घटना से जुड़े राज़.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इसी माह की 8 तारीख की शाम को नगर थाना क्षेत्र के परिसदन रोड में युवक को गोली मारकर घायल करने में आरोपित तीन अभियुक्तों ने पुलिसिया दबिश में न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. सभी अभियुक्तों को न्यायालय आदेशानुसार पुलिस अभिरक्षा में केंद्रीय कारा भेज दिया गया है.


इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक नगर के पीपरपांती रोड के रहने वाले तथा मामले में मुख्य अभियुक्त फरहान फरीदी, पिता-फासी आलम तथा विष्णु विश्वकर्मा, पिता-उमेश शर्मा एवं सागर कुमार पिता मुन्ना प्रसाद गुप्ता को गोलीबारी मामले में नामजद अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस अभियुक्तों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच शुक्रवार को तीनों आरोपितों ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, नामजद अभियुक्तों के आत्मसमर्पण के बाद पुलिस मामले की जांच करने के लिए तीनों को रिमांड पर लेगी तथा उनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि, घटना की वजह क्या थी तथा इसमें शामिल और कौन-कौन से अपराधी हैं?

दरअसल, इसी माह की आठ तारीख को पीपरपांती रोड के रहने वाले अमन राज (18 वर्ष), पिता-स्वर्गीय मनोज कुमार शाम तकरीबन 8 बजे जिला अतिथिगृह की तरफ जा रहे थे. उसी वक्त पीपरपांती रोड के रहने वाले फरहान फरीदी, विष्णु विश्वकर्मा तथा सागर कुमार ने तीन-चार अन्य युवकों के साथ मिलकर उसे घेर लिया तथा सभी मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. जिसमें भागने के क्रम में उसकी पीठ में एक गोली लग गयी. बाद में घायल का वाराणसी में इलाज कराया गया तथा उसके बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.



















No comments