Header Ads

डिफॉल्टर्स की सूची जारी करेंगे निजी स्वास्थ्य संस्थान, नहीं होगा इलाज ..

चिकित्सक डॉ. आर. के. गुप्ता, तथा हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा की गई. इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि, चिकित्सक समुदाय इस घटना से आक्रोश में है तथा यह सुनिश्चित करना चाहता है कि, प्रशासन उन्हें व्यापक सुरक्षा मुहैया कराए.

- आइएमए की बैठक में हुआ निर्णय
- मारपीट करने वाले लोग भी होंगे सूची में शामिल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एक आपात बैठक स्थानीय रेडक्रॉस सोसायटी भवन के सभागार में आयोजित की गई. बैठक में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आर. के. गुप्ता, तथा हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा की गई. इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि, चिकित्सक समुदाय इस घटना से आक्रोश में है तथा यह सुनिश्चित करना चाहता है कि, प्रशासन उन्हें व्यापक सुरक्षा मुहैया कराए.

सभी चिकित्सकों ने बैठक में मौजूद नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार को नगर के प्रमुख चिकित्सीय संस्थानों की सूची सौंपी तथा अनुरोध किया कि, पुलिस द्वारा प्रतिदिन उनके संस्थानों के निगरानी की जाए. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के डिफॉल्टर्स तथा लड़ाई झगड़ा करने वालों की लिस्ट बनाने की बात कही ताकि ऐसे लोगों का कहीं भी इलाज नहीं किया जाए.

बैठक की अध्यक्षता आइएमए के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र प्रसाद तथा  संचालन सचिव डॉ.वी.के. सिंह ने किया. बैठक में डॉ.सी.एम.सिंह, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. दिलशाद आलम, डॉ. रंगनाथ तिवारी, डॉ.ए.के.सिंह, डॉ. शैलेश राय, डॉ. गांगेय राय, डॉक्टर सच्चिदानंद, डॉ. पी.के.पांडेय, डॉ. संजय कुमार. डॉ. संतोष, डॉ. जयंत. डॉ. इमरान, डॉ.तुषार उपस्थित रहे.



















No comments