Header Ads

हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में बक्सर को मिला प्रवेश ..

मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि, खेल हमें अनुशासन में रहना सिखाता है. साथ ही खेल हमें झुकना भी सिखाता है. जीवन में जो झुकेगा वह आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि,  आज खेल और खिलाड़ी दोनों स्मार्ट हो चुके हैं. आज खेल के प्रति समाज का नजरिया बदल चुका है.

- दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन
- एमपी हाई स्कूल में चल रही है हॉकी प्रतियोगिता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के वार्षिक खेल कार्यक्रम 2019 के अंतर्गत राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद हॉकी बालक अंडर-17 प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय एमपी उच्च विद्यालय में दिनांक 5 नवंबर से 6 नवंबर तक किया गया है. मंगलवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन बक्सर के जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रदीप कुमार, समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद तथा एमपी उच्च विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार मिश्र मौजूद रहे. मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया. मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि, खेल हमें अनुशासन में रहना सिखाता है. साथ ही खेल हमें झुकना भी सिखाता है. जीवन में जो झुकेगा वह आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि,  आज खेल और खिलाड़ी दोनों स्मार्ट हो चुके हैं. आज खेल के प्रति समाज का नजरिया बदल चुका है. सभी खिलाड़ी पूरी ऊर्जा और ताकत के साथ इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर अपने जिले और राज्य का नाम रोशन करें.

पहले दिन के खेल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बक्सर ने वैशाली को 5-0 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया वहीं भोजपुर ने खगड़िया को 5-4 के अंतर से हराया तथा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. पटना ने रोहतास को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं कैमूर को वॉकओवर मिला. जिसकी वजह से वह से वह भी सेमी फाइनल में प्रवेश कर गया.

मौके पर मंच संचालक की भूमिका एमपी उच्च विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार ने निभाई. वहीं, जिला क्रिकेट संघ के सचिव दुर्गा प्रसाद वर्मा, कमल किशोर राय, सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, अनिल कुमार मिश्र, सत्येंद्र कुमार सिंह, शैलेश कुमार एवं कार्यपालक सहायक मदन राम उपस्थित रहे.



















No comments