Header Ads

विधि-विधान से हुई गौ माता की पूजा, गौ रक्षा का लिया संकल्प ..

कहा कि, गौ में करोड़ों देवताओं के वास हैं, इसकी सेवा करने से जन्म-जन्मांतर के पाप कट जाते हैं. उन्होंने गौशाला से जुड़कर गौ माता की सेवा करने की लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि, लोग अपने पूर्वजों के जन्म दिवस एवं स्मृति दिवस के दिन गांव का पूजन कर उसे कुछ खिलाएं.

- गोपाष्टमी के मौके पर आयोजित था कार्यक्रम
- गौ पूजन के बाद हवन कर विश्व शांति की हुई कामना


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धार्मिक मान्यता के अनुसार कार्तिक मास की शुक्लपक्ष की अष्टमी को गोपाष्टमी का त्योहार मनाने की परंपरा रही है. सोमवार को गोपाष्टमी के मौके पर आदर्श गोशाला में धार्मिक विधि-विधान द्वारा गो माता की पूजा की गई तथा गौ-रक्षा का संकल्प लिया गया.

पूजन कार्य से पहले लोगों द्वारा गोशाला स्थल की साफ-सफाई की गई तथा गौमाता को स्नान कराया गया. वहीं, नए वस्त्र धारण कराए. इस दौरान आदर्श गोशाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में गौशाला के अध्यक्ष एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गौ पूजन संपन्न कराया गया. वहीं, समाज कल्याणार्थ सामूहिक रूप से यज्ञ हवन कर विश्व शांति का संदेश दिया गया. 


हवन कार्यक्रम में शांति समिति के सदस्यों के साथ साथ  अन्य प्रबुद्ध जन भी शामिल रहे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में उपाध्यक्ष रोहतास गोयल की महत्वपूर्ण भूमिका रही. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने गोशाला के उत्तरोतर विकास की कामना करते हुए कहा कि गौ में करोड़ों देवताओं के वास हैं, इसकी सेवा करने से जन्म-जन्मांतर के पाप कट जाते हैं. उन्होंने गौशाला से जुड़कर गौ माता की सेवा करने की लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि, लोग अपने पूर्वजों के जन्म दिवस एवं स्मृति दिवस के दिन गौ का पूजन कर उसे कुछ खिलाएं. इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा.



















No comments