Header Ads

महिलाओं के लिए प्रशासन की पहल, बेहतर स्वास्थ्य के लिए करें व्हाट्सएप ..

स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की पहल के मद्देनजर नगर भवन में इस जिम का उद्घाटन पिछले दिनों परिवहन मंत्री संतोष निराला के हाथों कराया गया था. बताया जा रहा है कि, अब जिम कराने के लिए ट्रेनर की उपलब्धता हो गई है.
- नगर भवन में खोले गए जिम में निबंधन कराने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से भरे रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- केवल 100 रुपये के मासिक खर्च में मिलेगी फिट रहने की ट्रेनिंग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह की विशेष पहल के तहत महिलाओं के स्वास्थ को बेहतर बनाने हेतु नगर भवन के प्रथम तल पर आधुनिक जिम खोला गया है. जिम में सिर्फ महिलाएं ही विभिन्न तरह के आधुनिक मशीनों के जरिए व्यायाम कर सकेंगी. जिम खुलने का समय प्रातः 06 बजे से 08 बजे तक रखा गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए सूचना सह जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, इच्छुक महिलाएं व्हाट्सएप नंबर 9798305326 पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं. रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रुपये मासिक रखा गया है.

बता दें कि, आज के इस दौर में कामकाजी अथवा घरेलू महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की पहल के मद्देनजर नगर भवन में इस जिम का उद्घाटन पिछले दिनों परिवहन मंत्री संतोष निराला के हाथों कराया गया था. बताया जा रहा है कि, अब जिम कराने के लिए ट्रेनर की उपलब्धता हो गई है, जिसके बाद अब नियमित रूप से जब शुरू हो जाएगा.



















No comments